दिल्‍ली हाई कोर्ट ने फिल्‍म गुलाब गैंग पर से स्‍टे हटाने का अनाउंसमेंट कर दिया है.


एक्टिविस्ट संपत पॉल की प्ली पर एक्शन लेते हुए वेडनेसडे को दिल्ली हाई कोर्ट ने सौमिक सेन डायरेक्टेड फिल्म गुलाब गैंग पर नेशन वाइड स्टे लगा दिया था. जिस पर फिल्ममेकर्स ने अपना आब्जेक्शन रजिस्टर कराया था. इसके बाद कोर्ट ने इस ऑर्डर के साथ कि, फिल्म की स्टार्टिंग के टाइम डिस्क्लेमर चलाया जाए कि फिल्म का संपत पॉल और उनके गुलाब गैंग से कोई लेना देना नहीं है, फिल्म को 7 मार्च को ही रिलीज करने के ऑर्डर दे दिए हैं.

'गुलाब गैंग' पर नेशन वाइड स्टेदिल्ली हाईकोर्ट ने माधुरी दीक्षित और जूही चावला स्टारर डायरेक्टर सौमिक सेन की फिल्म गुलाब गैंग पर देश भर में रिलीज पर स्टे का ऑर्डर दिया है.


सौमिक सेन डायरेक्टेड और अनुभव सिन्हा की प्रोड्यूस की गयी फिल्म 'गुलाब गैंग' में माधुरी दीक्षित लीड रोल में हैं जबकि जूही चावला इस फिल्म में फर्स्ट टाइम विलेन का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म इन दिनों लाइम लाइट में है क्योंकि कहा जा रहा है कि बुंदेलखंड के एक विमेन ग्रुप गुलाबी गैंग और उसकी कमांडर संपत पॉल से इंस्पायर्ड है. हालाकि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर इस बात से साफ इंकार करते हैं. संपत पॉल का कहना है कि इस फिल्मे से उनकी इमेज डैमेज होती है और फिल्म बनाने से पहले उनसे परमीशन भी नहीं ली गयी है. दूसरी तरफ फिल्म के राइटर और डायरेक्टर सौमिक सेन का कहना है कि फिल्म का संपत पॉल या उनके ग्रुप से कोई लेना देना नहीं है. संपत पॉल का ग्रुप बैड बिहेवियर करने वाले हसबेंडस के अगेंस्ट अपनी आवाज उठाता है जबकि उनकी फिल्मे में गर्ल चाइल्ड की एजुकेशन से जुड़े इश्यू्ज को हाई लाइट किया गया है. सौमिक, संपत की रेस्पेक्ट करते हैं पर अपनी फिल्म पर उनका इंपैक्ट मानने से इंकार करते हैं. बहरहाल संपत पॉल ने अब कोर्ट की हेल्प से फिल्म के रिलीज पर रोक लगवा दी है क्योंकि उनके कांटीन्यू़अस रिमांइडर के बावजूद फिल्ममेकर्स ने ना तो उन्हें फिल्म दिखा कर नो आब्जेक्श़न लिया, ना ही उनको क्रेडिट दिया और ना ही उनकी परमीशन ली है. फिल्म कल यानि फ्राइडे सात मार्च को रिलीज होनी थी. अब देखना है कि आगे मामले में क्या मोड़ आता है. 

इंफारमेशन मिली है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म 'गुलाब गैंग' पर देशभर में रिलीज पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने यह रोक 8 मई तक लगाई है. हाईकोर्ट में रजिस्टर प्ली  में कहा गया है फिल्ममेकर्स गुलाबी गैंग बुंदेलखंड (बांदा) के गुलाब गैंग और कमांडर संपत पाल की जिस ओरिजनल स्टोरी पर यह फिल्म बनी है उसका कोई कांट्रीब्यूशन एक्सेपट करने को रेडी नहीं हैं. इस फिल्म को बनाने से पहले प्रोड्यूसर डायरेक्टर ने संपत पाल से कांटेक्ट नहीं किया. प्ली में कहा गया है कि फिल्म 'गुलाब गैंग' संपत पाल के करेक्टर से इंस्पायर है इसलिए उनकी परमीशन ली जानी चाहिए थी. हाईकोर्ट ने मामले की हियरिंग करते हुए फिल्म के देशभर में रिलीज पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने फिल्ममेकर्स से जवाब रजिस्टर करने को भी कहा है. इसबीच फिल्ममेकर्स ने कहा है कि वो कोर्ट के डिसीजन को चैलेंज करेंगे. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra