योग गुरु ने मोरहाबादी मैदान में दूसरे दिन भी करवाया योगाभ्यास

चाय, कॉफी को त्यागकर पीएं आंवला का जूस

चरित्रवान व संस्कारवान बनें, तभी होगा मानवता का कल्याण

RANCHI: मोरहाबादी मैदान में बाबा रामदेव के साथ रांचीवासियों ने दूसरे दिन भी योगा किया। चुटीले अंदाज में बाबा ने सभी को निरोगी काया के गुर सिखाए। तमाम लोगों से उन्होंने कहा कि चाय, कॉफी को त्यागकर गर्म पानी पीएं। एलोवेरा और आंवला जूस पीएं। प्राकृतिक आहार-विहार ही निरोगी काया का राज है। योग की विभिन्न मुद्राओं के साथ-साथ बाबा ने चरित्र और नैतिकता का भी पाठ पढ़ाया। लोगों से कहा कि चरित्रवान व संस्कारवान बनें, तभी मानवता का कल्याण होगा। कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि योग पीठ की ओर से किया जा रहा है।

फास्ट फुड नौजवानों की छीन रही ताकत

अमेरिका से लेकर चीन तक के लोग योग की जरूरत महसूस कर चुके हैं। व्यस्त दिनचर्या और भागदौड़ भरी जिंदगी में योग जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। यही कारण है कि भारतभूमि से निकली योग विद्या अब पूरे विश्व की जरूरत बन गई है। पेप्सी और कोक को निशाने पर लेते हुए बाबा ने कहा कि ये विदेशी कंपनियां शीतल पेय के नाम पर मीठा जहर पीला रही हैं। फास्ट फूड व कोल्ड ड्रिंक नौजवानों से स्फूर्ति और उनकी जवानी की ताकत को छीन रही है। भारत को फिर से यदि विश्वपटल पर छाना है, तो उसे मट्ठा, छाछ और घरेलू पेय को बढ़ावा देना ही होगा। भारत के खानपान को बाबा ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ भोजन बताया। बाहरी मेकअप और फेशियल की बजाय बाबा ने प्राकृतिक तरीकों को अपनाने पर जोर दिया।

Posted By: Inextlive