Straight hair neat और pretty look देते हैं. कुछ natural तरीके अपनाकर आप अपने बालों की straightening बरकरार रख सकती हैं.


अगर आप भी चाहते हैं स्ट्रेट हेयर पर आपकी पॉकेट स्ट्रेटनिंग के लिए अलाउ नहीं कर रही है तो टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है. हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिनकी हेल्प से आप घर पर ही खुद अपने बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं और जो आपके बजट को कंट्रोल में रखेगी. हफ्ते में एक बार तेल गुनगुना करके हेयर और स्कैल्प मसाज करके स्टीम दें. ये प्रॉसेस ग्रेजुअली आपके बालों स्ट्रेट लुक देगी और अगर आपने स्ट्रेटनिंग कराई है तो उसे मेंटेन रखेगी.    मिल्क और हनी बालों के लिए काफी अच्छे स्ट्रेटनर हैं. एक कप मिल्क में एक चम्मच हनी डालें. इसके बाद स्ट्रॉबेरी मैश करके इसमें मिला दें. इस हेयरपैक को दो घंटे तक लगाकर रखें फिर शैम्पू से धो दें. हल्के गीले बालों को सुलझाकर कॉम्ब करें.
सिर्फ मिल्क भी आपके बालों के लिए अच्छा स्ट्रेटनर है. बालों में शैम्पू करके सुखा लें. एक स्प्रे बॉटल में मिल्क लेकर बालों पर स्प्रे करके 20 मिनट तक छोड़ दें. अब पानी से बाल धो लें और हल्के गीले बालों में कॉम्ब करें.

Posted By: Surabhi Yadav