-आइवीआरआई के पास शातिर ठग को व्यापारियों ने पकड़ा

- व्यापारियों से लाखों का माल लेकर थमा दिए बाउंस चेक

बरेली : व्यापारियों से लाखों का माल लेकर बाउंस चेक देकर फरार ठग को व्यापारियों ने फ्राइडे दोपहर आइवीआरआई के पास धर दबोचा। पूछताछ के बाद व्यापारियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी फिर पुलिस के साथ उसे लेकर प्रेमनगर थाने पहुंचे। आरोपित ने आठ व्यापारियों से करीब 30 लाख का माल उधार लेने की बात सामने आई। व्यापारियों ने शातिर ठग के खिलाफ प्रेमनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

ठगी के बाद एकजुट हुए व्यापारी

पीलीभीत बाईपास रोड ट्यूलिप ग्रांड निवासी कमल सेन ने बताया कि रजा ट्रेडर्स के मालिक फैजान खान निवासी अशरफ खां छावनी अपने सहयोगी मुनव्वर, अनीस उल्ला, नजीम, राशिद के साथ काम करता है। फैजान ने उनसे 1.48 लाख के बिस्कुट लिए बदले में चेक दिया लेकिन खाते में रकम नहीं थी। इसी तरह उसने अंशुल अग्रवाल से 3.23 लाख, श्रेय मित्तल से 1.57 लाख, गगन काबरा से 11.69 लाख, मनोज कुमार से 5.53 लाख, प्रदीप भटनागर से 4.85 लाख, सोनू भारद्वाज से 1.54 लाख, रवनीत सैलूजा से 46 हजार का सामन लिया। सामान के बदले सबको अलग-अलग बैंक के चेक दिए लेकिन चेक बाउंस हो गए। जब सभी व्यापारी से उसे फोन कर रुपये देने के लिए कहते तो वह टालमटोल करता था। शुक्रवार दोपहर सारे व्यापारी उसके गोदाम पहुंचे तो पता चला फैजान रुपये का हिसाब करने आइवीआरआइ के पास आने वाला है। जब सभी व्यापारी वहां पहुंचे तो पता चला कि उसने कइयों से ठगी की है। जिसके बाद जैसे ही फैजान वहां पहुंचा व्यापारियों ने उसे धर दबोचा।

व्यापारियों की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

बलबीर सिंह, इंस्पेक्टर प्रेमनगर

Posted By: Inextlive