नौचंदी मैदान पर मेरठ हाट बनाने की कवायद तेज

450 लाख के बजट से आर्टिजन सेंटर बनाने की योजना थी साल 2018 में

1892 में करीब 11 बीघा जमीन नौचंदी मैदान के लिए लीज पर दी गई थी।

60 लाख की लागत से एक एम्फी थियेटर के निर्माण की भी थी योजना

12 लाख से मैदान में कियोस्क लगवाने की भी थी योजना

50 हजार वर्ग मीटर भूमि हो चुका है अवैध कब्जा

2016 में तत्कालीन कमिश्नर ने भी कायाकल्प के लिए बनाई थी योजना

20 लाख रूपये का बजट भी बनाया गया था अवस्थापना निधि से

दिल्ली हॉट की तर्ज की तर्ज पर नौचंदी मैदान विकसित करने की योजना

चार दीवारी न हो पाने की वजह से बिगड़ी जा रही मैदान की हालत, हर तरफ लगा है कूडे़ का ढेर

Posted By: Inextlive