- पटेल मंडप में हुआ दिन में कार्यक्रम, रात में रहा बंद

- सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम ने लिया निर्णय

 

Meerut : शब-ए-बराअत को देखते हुए नगर निगम ने रविवार को नौचंदी को बंद करने निर्णय लिया। पटेल मंडप में दिन में ही कार्यक्रम हुआ। जबकि रात में होने वाले कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया। सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम ने यह निर्णय लिया।

 

होती है आतिशबाजी

शब-ए-बराअत पर युवाओं द्वारा जगह-जगह आतिशबाजी की जाती है। जिसके कारण कोई घटना न हो जाए इसीलिए रविवार को नौचंदी को बंद करने का निर्णय लिया गया।

 

मेले में आ रही है भीड़

नौचंदी मेले में इस समय काफी भीड़ आ रही है। रविवार को छुट्टी होने के कारण मेला देखने वालों की संख्या में इजाफा हो जाता है। उधर पटेल मंडप कार्यक्रम के दौरान खचाखच भरा होता है। लगभग उतनी ही भीड़ बाहर भी रहती है।

 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हालांकि इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर सौ मीटर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। मेले के अंदर भी पुलिस कर्मी मौजूद रहते हैं।

 

शब-ए-बरआत को देखते हुए रविवार को नौचंदी को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सुबह को पटेल मंडप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन मेले को बंद रखा गया है। सोमवार को मेला फिर से और दिनों की तरह रौनक रहेगा।

डीकेएस कुशवाहा, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive