- स्टूडेंट्स ने नाटक के जरिए दिखाया टैलेंट

GORAKHPUR: नवल्स एकेडमी सूरजकुंड में दुर्गा पूजा फेस्टिवल धूम-धाम के साथ मनाया गया। प्रिंसिपल शैलेंद्र कुमार साहनी ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत और नारी सम्मान का प्रतीक यह पर्व खुद को कुलिषता, ईष्र्या, द्वेष आदि त्यागने का यह पर्व होता है। चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद फोक सिंगर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने 'प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी' गाकर लोगों का मन मोह लिया। अध्यक्षता ग्रुप की अधिशाषी निदेशिका किरन त्रिपाठी ने सनमार्ग पर आगे बढ़ने की सीख दी। इस दौरान स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम और नाटक पेश किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीता श्रीवास्तव, रितिक लालवानी, पूनम शर्मा, फातिमा, ज्योति, कनिका मेहता, पारुल वर्मा, सोनम सिंह, सुमिता वर्मा, शैलजा मिश्रा, रचना शर्मा, माधवी जायसवाल आदि का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अनिल पांडेय और सोमिता मजूमदार ने किया। इस दौरान टीचर्स ने भी अहम योगदान किया।

Posted By: Inextlive