- इलाहाबाद से क्रांतिकारी नवजागरण अभियान का आगाज

ALLAHABAD: दिशा छात्र संगठन, नौजवान भारत सभा तथा स्त्री मुक्ति लीग द्वारा भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के 85 वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार से 15 दिवसीय क्रांतिकारी नवजागरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसकी शुरुआत इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से साइकिल मार्च निकालकर की गई। क्रांतिकारी नवजागरण अभियान के संयोजक प्रसेन ने कहा कि हम इस अभियान के तहत देश के नौजवानों को अपने क्रांतिकारी पुरखों के विचारों, सपनों और आदर्शो से परिचित करवाना चाहते हैं। आज मुठ्ठीभर लोगों को आजादी हासिल हुई है। गोरे चले गए तो अब भूरे साहब देश की जनता को लूट रहे हैं।

कोई सांपनाथ तो कोई नागनाथ

प्रसेन ने कहा कि चुनावी पार्टियों में केवल झंडे और नाम का फर्क है। असल में कोई सांपनाथ है तो कोई नागनाथ। नौजवान भारत सभा के राजू ने कहा कि आम जनता को संगठित करने के लिए देशव्यापी आन्दोलन शुरू किया जाएगा। दिशा छात्र संगठन के अमित ने कहा कि पूरे देश में जाति, धर्म, क्षेत्र आदि के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है। ये सब मुद्दे जानबूझकर उछाले जा रहे हैं ताकि लोगों का ध्यान असली समस्याओं से हटाकर जनता को शासक वर्ग के खिलाफ एकजुट होने से रोका जा सके। स्त्री मुक्ति लीग की नीशू ने कहा कि आज जरूरी है कि एक नए समाज के गठन के लिए स्त्रियां क्रांतिकारी राजनीति में हिस्सा लें। कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में पर्चे बांटे गए, कई नुक्कड़ सभाएं की गई और क्रांतिकारी गीत गाये गए। इस मौके पर अंगद, विकास, रामअजोर, प्रतिभा, अंजलि, हरेन्द्र, विवेक, प्राची, शुभम आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive