पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफा मांग लिया है। सिद्धू ने बुधवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया और ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दे दी।

नई दिल्ली (एएनआई)। नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। एक दिन पहले यानी मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बैठक की जिसमें पांच राज्यों के पार्टी प्रमुखों से इस्तीफा मांगा गया था। एक लाइन का रिजाइन लेटर पोस्ट करते हुए सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के अनुसार मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है।"

पांचों राज्यों के पार्टी प्रमुख से मांगा इस्तीफा
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के राज्य पार्टी प्रमुखों के इस्तीफे की मांग की, ताकि प्रदेश कांग्रेस समितियों के पुनर्गठन पर विचार किया जा सके। कांग्रेस आलाकमान का यह कदम रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद आया है। पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद यह बैठक हुई।

कांग्रेस को हर जगह मिली हार
पांच विधानसभा चुनावों के परिणाम कांग्रेस के लिए एक झटके के रूप में आए, जो 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी संभावनाओं को पुनर्जीवित करने और आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस से उभरती चुनौती को बदलने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही थी। मगर विस चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari