- चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिरों और घरों में तैयारियां पूरी, बाजारों में भक्तों ने की पूजन सामग्री की खरीदारी

DEHRADUN: आज से मां दुर्गा के नौ दिन के चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. नवरात्र को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मंदिरों से लेकर घरों में नवरात्र को लेकर विशेष तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं, बाजारों में भी भक्तों ने पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी की.

आज से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं. नौ दिन तक मां दुर्गा की विधि-विधान के साथ मां की अराधना की जाएगी. प्रतिदिन मां के स्वरूप के अनुसार, उनकी पूजा-अर्चना होगी. नवरात्र शुरू होने से पहले फ्राइडे को दून में मां के भक्त नवरात्र की तैयारियों में जुटे हुए दिखाई दिए. बाजारों में सुबह से ही भक्तों ने लाल चुनरी, श्रृंगार का सामान, नारियल आदि पूजन सामग्री की खरीदारी की. इसके साथ ही पृथ्वीनाथ मंदिर, टपकेश्वर मंदिर, शाकुंभरी देवी, डाट काली मंदिर, सन्तला देवी, लक्ष्मण सिद्ध, मानकसिद्ध, कालू सिद्ध, श्याम सुंदर मंदिर के साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में नवरात्र को लेकर विशेष तैयारियां की गई. नवरात्र के लिए मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों एवं फूलों से सजाया गया है. सैटरडे को प्रथम नवरात्र पर अलसुबह से ही मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. मां का भव्य श्रृंगार किया जाएगा. मान्यता है कि नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Posted By: Ravi Pal