GORAKHPUR: आज से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापना की जाएगी। गोरखपुरराइट्स ने दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की विधि-विधान से पूजन की तैयारी कर ली है। पंचांग के अनुसार, इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएगी तथा नौ दिन बाद घोड़े पर बैठकर प्रस्थान करेंगी। सिटी के दुर्गा मंदिरों के आसपास पूजा सामग्री व फलों के दुकानें भी सज कर तैयार हो गई है।

सीएम करेंगे ख्.क्भ् बजे पूजन अर्चन

शारदीय नवरात्रि पर सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर क्ख्.ब्0 बजे गोरखपुर आएंगे। इसी दिन दोपहर क्ख्.ब्भ् से क्.ब्भ् बजे तक तरकुलहा देवी मंदिर में मंदिर जीर्णोद्धार के लिए सवा दो करोड़ का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद विधि-विधान से गोरखनाथ मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चन दोपहर ख्.क्भ् बजे करेंगे। दूसरी ओर सिटी में मां दुर्गा की पूजा अर्चन करने वाले श्रद्धालु भी पूजा की थाली खरीदते हुए नजर आएं। दाउदपुर स्थित काली मंदिर, बुढि़या माई मंदिर, सर्वोदय नगर बिछिया स्थित दुर्गा मंदिर, झारखंडी स्थित दुर्गा मंदिर समेत अन्य दुर्गा मंदिरों के आसपास पूजा सामग्री व फलों की दुकानें सज कर तैयार हैं।

अभिजीत मुहूर्त में होगी कलश स्थापना

कलश स्थापना ख्9 सितंबर को द्विस्वभाव लग्न या अभिजीत मुहुर्त में की जाएगी। द्वितीय द्विस्वभाव लग्न (कन्या) सूर्योदय म् बजकर ब् मिनट से 7 बजकर क्ब् मिनट तक रहेगा। द्विस्वभाव लग्न (धनु) क्क् बजकर ब्7 मिनट से एक बजकर भ्ख् मिनट तक रहेगा। वहीं, लग्न मीन शाम भ् बजकर 9 मिनट से सूर्यास्त भ् बजकर भ्म् मिनट तक होगा। पं। शरद चंद्र मिश्रा ने बताया कि सुबह क्क् बजकर फ्म् मिनट से क्ख् बजकर ख्ब् मिनट तक अभिजीत मुहूर्त कलश स्थापना के लिए शुभ मुर्हूत है।

Posted By: Inextlive