आर्यन खान और समीर वानखेड़े के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक बाॅलीवुड बनाम यूपीवुड को चर्चा में ले आए। नवाब का कहना है कि यूपी सरकार बाॅलीवुड को बदनाम करके उत्तर प्रदेश में यूपीवुड' बनाने जा रही है जोकि नहीं हो पाएगा। हालांकि नवाब मलिक के इस बयान पर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने अच्छा जवाब दिया है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक बाॅलीवुड का फेवर लेने के चक्कर में एक कदम और आगे निकल आए हैं। उन्होंने ड्रग्स केस से शुरु हुई इस कहानी के तार उत्तर प्रदेश से जोड़ दिए। मलिक के मुताबिक, बाॅलीवुड को बीजेपी के इशारे पर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उत्तर प्रदेश में एक नया 'यूपीवुड' तैयार किया जा रहा है। एएनआई को दिए बयान में मलिक कहते हैं, "मैं कहता रहा हूं कि महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश है और समीर वानखेड़े के माध्यम से इसे अंजाम दिया जा रहा है। यह भाजपा की साजिश है। योगी महाराज नोएडा में एक फिल्म सिटी चाहते हैं। अगर उन्हें लगता है कि बाॅलीवुड को बदनाम करके 'यूपीवुड' आएगा। यह उनकी गलत धारणा है।'

This Nawab has gone nuts. Maharashtra is now ruled by vicious people. Where is Bollywood in Mumbai? All films are shot outside Mumbai because of pathetic infra and extortionists. That&यs why even Vasooli party&यs supporters also shoot in UP. And happily. Without fear. https://t.co/YEfZHvQDvC

— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 29, 2021

मुंबई में अब कौन करता है शूटिंग
मलिक के इस बयान पर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने अच्छा जवाब दिया है। विवेक ने ट्वीट करके कहा, 'यह नवाब पागल हो गया है। महाराष्ट्र में अब शातिर लोगों का शासन है। मुंबई में बॉलीवुड कहां है? दयनीय बुनियादी ढांचे और जबरन वसूली करने वालों के कारण सभी फिल्मों की शूटिंग मुंबई के बाहर की जाती है। इसलिए वसूली पार्टी के समर्थक भी यूपी में डर के बिना खुशी से शूटिंग करते हैं।'

बाला साहब को किया याद
यही नहीं विवेक ने आगे मलिक और शिवसेना को आड़े हाथों लेते हुए एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'बाला साहब ठाकरे ने पाक प्रायोजित आतंकवादियों से कश्मीरी पंडितों की मदद/रक्षा की। वह एकमात्र नेता थे जिन्होंने कश्मीरी पंडित छात्रों को आरक्षण कोटा दिया। आज बाला साहब की पार्टी के लोग उनका समर्थन कर रहे हैं जो पाकिस्तान के लिए पटाखे फोड़ रहे हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari