बॉलीवुड में कई हिट फिल्‍म दे चुके एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी इस समय खेती में व्‍यस्‍त हैं। हाल ही में 'दशरथ मांझी- ए माउंटेनमैन' जैसी जबरदस्‍त फिल्‍म में एक्‍टिंग करने के बाद नवाजुद्दीन को खेती में काम करना पड़ रहा है। पढें पूरी खबर....

ऐसे की जाती है खेती
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पैदा हुए नवाजुद्दीन इन दिनों अपने घर गए हुए हैं। और वहां खेती-बाड़ी कर रहे हैं। यही नहीं नवाजुद्दीन ने खेत में काम करते हुए एक तस्वीर भी ट्वीट की है। जिसमें वह फावड़ा लेकर खेत की मेड़ बनाने में व्यस्त हैं। आमतौर पर नवाजुद्दीन को खेती करने का समय नहीं मिल पाता, क्योंकि वह शूटिंग में बिजी रहते हैं लेकिन जैसे ही उन्हें मौका मिला वह फावड़ा उठाकर खेतों की तरफ चल दिए।

Working at home in the field....Now days its rare but always love to contribute. pic.twitter.com/LBnhZEHfFB

— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) September 7, 2015


जमीन से जुड़ा है यह एक्टर
नवाजुद्दीन के बारे में एक बात और कही जाती है कि, वह जमीन से जुड़े एक्टर हैं। उन्होंने काफी स्ट्रगल करके बॉलीवुड में अलग पहचान बना ली है। फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में पॉकेट चोर से लेकर आज दशरथ मांझी जैसी फिल्म में केंद्रीय भूमिका निभाने तक, उनका सफर काफी यादगार रहा। नवाजुद्दीन कहते हैं कि, शुरुआत में जब वह इस इंडस्ट्री में आए थे तो लोगों ने उन्हें उनके लुक को देखकर कई बार नकार दिया था। लेकिन नवाजुद्दीन ने कभी हार नहीं मानी।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari