-स्पेशल ब्रांच ने की है पुष्टि, शहर में रह रहे नक्सली

>RANCHI: नक्सली जंगलों में रह कर पुलिस को तो चुनौती दे ही रहे हैं। साथ ही साथ अब सिटी में भी रह कर बेखौफ अपना संगठन चला रहे हैं। वहीं, पुलिस अधिकारी भी इस बात को मानते हैं कि सिटी में रहना नक्सलियों के प्लान का ही एक हिस्सा है। शहर में कई नक्सली पकड़े जा चुके हैं, लेकिन अभी भी कई माओवादी एरिया कमांडर हैं, जो छिप कर शहर में रह रहे हैं।

रातू में घर बनवा रहा था

रांची पुलिस ने वर्ष ख्0क्ख् में रातू से नक्सली श्यामलाल यादव उर्फ धर्मेद्र जी को गिरफ्तार किया था। उस वक्त उसके पड़ोसी भी नहीं जान पाए कि आखिर पुलिस किसे ले जा रही है। बाद में उनलोगों को पता चला था कि सिमलिया के जिस मकान से पुलिस ने पड़ोसी को पकड़ा है, वह भाकपा माओवादी ग्रुप का सब-जोनल कमांडर था, जिस पर तीन लाख का इनामी घोषित था।

मोस्ट वांटेड व पीएलएफआई मेंबर्स

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, पीएलएफआई के खतरनाक कमांडरों में नौ नाम ऐसे हैं, जिनसे पुलिस परेशान है। इनमें पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप, दिनेश साहू, अमृत होरो, तिलेश्वर गोप, संजय टाईगर, मार्टिन केरकेट्टा, गोपाल होरो, सुईया टोप्पो, बलि साहू, जिदन गुडि़या शामिल हैं। वहीं, मोस्ट वांटेड नक्सलियों में कुंदन पाहन, दीपक जी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।

-----------

कौन-कौन पकड़े गए

क्8 जुलाई, ख्0क्भ्: रांची से पीएलएफआई का एरिया कमांडर वरुण यादव गिरफ्तार, जो दिनेश गोप के राइट हैंड धनेश्वर गोप दस्ते का मेंबर था।

क्क् जुलाई, ख्0क्भ्: खलारी थाना पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर गोपाल गंझू उर्फ निर्भय जी को पकड़ा।

ख्फ् जून, ख्0क्भ्: तमाड़ थाना पुलिस ने पीएलएफआई के तीन नक्सलियों गोदा पुराण, शनिका ओड़ेया और सोमा सालूकर को गिरफ्तार किया था।

ख्म् मई, ख्0क्भ्: पतरातू एरिया से रांची पुलिस ने मोस्ट वांटेड माओवादी रोहित जी को गिरफ्तार किया था।

भ् अगस्त, ख्0क्ब्: रांची पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर व दिनेश गोप के राइट हैंड जेठा कच्छप को गिरफ्तार किया था। वह कर्रा के डुमरगड़ी गांव का रहनेवाला था।

क्0 अगस्त, ख्0क्ब् : पुलिस ने इटकी एरिया से दिनेश गोप के सहयोगी मंगल उरांव को गिरफ्तार किया। मौके से फरार शमशाद उर्फ मौलवी की गिरफ्तारी इटकी के सौका जंगल से हुई थी।

वर्ष ख्0क्ब्: पीएलएफआई का मेंबर पवन गोप डोरंडा इलाके से गिरफ्तार हुआ था।

सलाखों के पीछे पीएलएफआई मेंबर्स

--मनोज महतो उर्फ प्रेम, हरिश्चंद्र महतो, मोहन राम उर्फ मच्छर(पीएलएफआई)

--दिलीप कुमार सिंह, रूपेश सिंह, राकेश कुमार उर्फ बाटा राम(पीएलएफआई)

--जावेद उर्फ भोख मानुएर, पप्पन उर्फ अरशद खान, आनंद सोय(भाकपा माओवादी)

--सुधीर बिहा उर्फ कलुआ, रॉबिन सांगा(पीएलएफआई), रकीब खान(पीएलएफआई)

--आदित्य कुमार गोप, कुंदन कुमार चंद्रवंशी, मंटू कुमार सिंह, विशाल कुमार, राहुल दयाल, नदीम अंसारी(पीएलएफआई)

--राजकमल गोप, मंजुला उरांव, शाहनवाज खान(पीएलएफआई)

--रांची के खलारी से जोनल कमांडर अशोक गंझू पकड़ाया

--बुंडू से लक्ष्मी मुंडा को पुलिस ने दबोचा

--कुंदन पाहन का सहयोगी राजेश सिंह मुंडा नामकुम एरिया में एनकांउटर में मारा गया।

--लालपुर पुलिस ने स्पेशल एरिया कमेटी के मेंबर उदय जी को पकड़ा।

--स्पेशल एरिया कमेटी के मेंबर अशोक जी को पुलिस ने बिरसा चौक के पास से पकड़ा

--कुंदन पाहन की प्रेमिका मोनिका को पकड़ाई

--पूर्व मेयर के घर के पास गिरफ्तार हुआ था कालीचरण

--इसके अलावा मोरहाबादी से मोइलिन टोपनो, कारगिल यादव, विजय, अर्जुन यादव, आलोक यादव और प्रदीप महतो को पुलिस ने पकड़ा था।

--------------------

सिटी के आसपास हैं नक्सलियों के कई ठिकाने

रांची के आसपास के इलाकों में नक्सलियों व प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई, टीपीसी, जेपीसी ने अपना ठिकाना बना लिया है। रांची से सटे अनगड़ा, खलारी, बुढ़मू, चान्हो, मांडर, बेड़ो, इटकी, बुंडू, तमाड़, सोनाहातू, नामकुम का कुछ इलाका, हटिया, तुपुदाना, रातू के कमड़े, रातू, ओरमांझी, सिल्ली में नाम और पेशा बदल कर नक्सली रह रहे हैं।

------------

रांची के मोस्ट वांटेड नक्सली

कुंदन पाहन: कुंदन पाहन बुंडू और अड़की का माओवादी एरिया कमांडर है। उस पर बुंडू डीएसपी प्रमोद हत्याकांड व पांच करोड़ रुपए की लूट का आरोप है। वह अड़की का ही रहनेवाला है।

दीपक कुमार: यह भाकपा माओवादी सैक का मेंबर है। रोहित जी के पकड़े जाने के बाद खूंटी-अड़की एरिया का कार्यभार दीपक ही संभाल रहा है।

राममोहन मुंडा: यह कुंदन पाहन दस्ते का ही मेंबर है। यह माओवादियों में जोनल कमिटि का सदस्य है। सरकार ने इस पर ईनाम की राशि रखी है।

दिनेश गोप: दिनेश गोप पीएलएफआई का सुप्रीमो है। वह कर्रा इलाके का रहनेवाला है। आज तक दिनेश गोप पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। सरकार ने इस पर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा है।

जिदन गुडि़या: दिनेश गोप के राइट हैंड और खूंटी एरिया में रहनेवाले जिदन गुडि़या को भी पुलिस अब तक पकड़ने में विफल रही है।

---------------------

Posted By: Inextlive