भारत में पहली बार एनबीए मैच का आयोजन होने जा रहा। ये मुकाबला सेक्रेमेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच खेला जाएगा। बुधवार को सैक्रमैंटो किंग्स की टीम ने आगरा जाकर ताजमहल का दीदार किया।

कानपुर। भारत में पहली बार एनबीए मैच खेलने जा रही सेक्रेमेंटो किंग्स की टीम ने बुधवार को दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का दीदार किया। सेक्रेमेंटो किंग्स टीम के मालिक विवेक रानादीव भारतीय मूल के हैं, मगर रहते अमेरिका में हैं। ऐसे में जब वह अपनी टीम के साथ भारत में एनबीए मैच देखने आए तो उन्होंने पूरे स्काॅड को ताज का दीदार करवाया।

सोशल मीडिया पर छाईं फोटोज
सेक्रेमेंटो किंग्स के अफिशल टि्वटर अकाउंट पर टीम के ताज टूर की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। एक तस्वीर में जहां पूरे स्काॅड ने ताज के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाई वहीं दूसरी फोटो में खिलाड़ियों का टीका लगाकर ताज में स्वागत किया गया।

👑 S Q U A D 🇮🇳 pic.twitter.com/GqcPwjctN8

— Sacramento Kings (@SacramentoKings) 2 October 2019


भारत में पहली बार एनबीए मैच
भारत में पहली बार एनबीए मैच होने जा रहा है। साल 2018 में नेशनल बाॅस्केटबाॅल एसोसिएशन ने घोषणा की थी कि अक्टूबर 2019 में दो एनबीए टीमें इंडियाना पेसर्स और सेक्रेमेंटो किंग्स भारत में मैच खेलेंगी। ये मैच 4 और 5 अक्टूबर को मुंबई में खेल जाएंगे।

Our Kings arrived to the Taj Mahal in style 👑💜🇮🇳
📸» https://t.co/bm1xi5uEtK pic.twitter.com/HKnsHqtMEE

— Sacramento Kings (@SacramentoKings) 3 October 2019
भारत में कहां खेले जाएंगे मैच
एनबीए के यह दोनों मैच मुंबई के वर्ली स्थित NSCI SVP स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे खेले जाएंगे। 4 तारीख वाला मैच तो फैंस नहीं देख सकते मगर 5 तारीख को फैंस टिकट लेकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

Sactown visits one of the Seven Wonders of the World.@TajMahal | 📸 » https://t.co/Wd7QM0pmUQ pic.twitter.com/zCP2XrpA9C

— Sacramento Kings (@SacramentoKings) 2 October 2019 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari