नेशनल बॉस्केटबॉल लीग एनबीए का मौजूदा सीजन कोरोना वायरस के चलते रद कर दिया गया है। यह फैसला तब लिया गया जब लीग में हिस्सा ले रही एक टीम का खिलाड़ी वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया।

लॉस एंजेल्स (रायटर्स)। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने बुधवार को कहा कि यूटा जैज टीम के खिलाड़ी का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीजन को रद कर दिया गया। खिलाड़ी के टेस्ट की खबर तब आई जब, उनकी टीम चेसापिक एनर्जी एरिना में खेलने वाली थी। हालांकि जैसे ही यह खबर आई, मैच तुरंत रद कर दिया गया। हालांकि लीग का कहना है कि जैज का खिलाड़ी रूडी गोबर्ट उस वक्त एरिना में नहीं था। इसी के साथ एनबीए आज रात के खेल के समापन के बाद पूरे सीजन को स्थगित कर रहा है।

तुरंत कराई गई थी जांच

एनबीए की सबसे चर्चित टीम में शुमार जैज ने एक बयान में कहा कि गोबार्ट को पहले थोड़ी दिक्कत महसूस हुई थी। तब उसका गले और सांस का परीक्षण किया गया मगर वो निगेटिव रहा था। इसके बाद बुधवार को एनबीए मेडिकल स्टॉफ ने गोबार्ट को COVID-19 का टेस्ट कराने को कहा जोकि पॉजिटिव निकला। जैज ने कहा कि उन्होंने "लीग कार्यालय को तुरंत सूचित किया" जब यह निर्धारित किया गया कि खिलाड़ी को परीक्षण करने की आवश्यकता है। फिलहाल पीडि़त खिलाड़ी ओक्लाहोमा सिटी में स्वास्थ्य अधिकारियों की देखभाल में है।'

NBA To Suspend Season Following Tonight's Games pic.twitter.com/2PTx2fkLlW

— NBA (@NBA) March 12, 2020दुनिया में कोरोना का कहर

रिपोर्ट के अनुसार, इस कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में 119,100 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें लगभग 4,300 लोग मारे गए हैं। अब तो विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है। इस वायरस ने बुधवार को उत्तरी अमेरिकी खेल कैलेंडर को हिलाकर रख दिया, जिसके कारण फिगर स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप रद्द कर दी गई और घोषणा की कि कॉलेज बास्केटबॉल का वार्षिक 'मार्च मैडनेस' टूर्नामेंट दर्शकों के बिना खेल जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari