रिया चक्रवर्ती के जेल जाने के बाद एनसीबी ड्रग्स रैकेट में कुछ और एक्टर्स के खिलाफ जांच शुरु कर सकता है। इसमें सारा अली खान और रकुलप्रीत का नाम भी सामने आया था हालांकि अभी तक यह खबर सिर्फ सूत्रों के हवाले से मिल रही थी। मगर एनसीबी ने इन नामों पर अब मुहर लगा दी है।

मुंबई (मिडडे)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पुष्टि की है कि जांच में अभिनेत्री सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम सामने आया है। एजेंसी का कहना है, उनकी भूमिकाओं की जांच की जा रही है। इसके आधार पर समन जारी किया जा सकता है। एजेंसी ने पहले सारा और रकुलप्रीत के शामिल होने से इनकार किया था। एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ​​ने पुष्टि की कि मिड-डे से कहा, "जांच के दौरान रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और सिमोन खंबाटा के नाम सामने आए हैं।"

रिया ने किया कबूलनामा
एजेंसी ने इस मामले में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रिया चक्रवर्ती, उसका भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत का घर का मैनेजर सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत शामिल हैं। एनसीबी अधिकारियों ने मामले से जुड़े होने की आशंका वाले 25 हस्तियों की सूची तैयार करने से इनकार किया। एक अधिकारी ने अपने बयानों को दर्ज करने के संबंध में कहा, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि जांच किस कोर्स में होती है। यदि आवश्यक हो, तो सभी को तलब किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, रिया ने एनसीबी को दिए अपने बयान में इन नामों का उल्लेख किया। रिया और शोविक के मोबाइल फोन से प्राप्त साक्ष्य इंगित करता है कि सेलेब्स ड्रग पेडलर की सेवाओं का उपयोग कर रहे थे।

रिया की जमानत के लिए वकील जाएंगे हाईकोर्ट
दूसरी ओर, रिया और शोविक के वकील, सतीश मनेशिंदे ने दोनों की जमानत खारिज करते हुए एनडीपीएस अदालत का आदेश प्राप्त किया। आदेश में कहा गया, "अभियोजन पक्ष के अनुसार, अभियुक्त ने कुछ अन्य लोगों के नाम लिए। संबंधित जांच प्रक्रिया में है। यदि अभियुक्त को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो वे लोग सतर्क हो जाएंगे और सबूत नष्ट कर देंगे। सबूत से छेड़छाड़ होने की संभावना है।" मंगलवार या बुधवार को आदेश के खिलाफ मानेशिंदे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

एनसीबी कस्टडी में 3 अभियुक्त
इस बीच, रविवार को गिरफ्तार छह आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। कथित रूप से ड्रग पेडलर्स करमजीत सिंह, ड्वेन फर्नांडिस और अंकुश अर्जेन्का को 16 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया। वहीं संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी को 23 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जबकि इस केस में एक शख्स शंकर पटेल को जमानत दे दी गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari