बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर एनसीबी ने सर्च ऑपरेशन किया है। इसके बाद एक्ट्रेस को समन भेजकर उन्हें दो बजे एनसीबी ऑफिस आने के लिए कहा था। हालांकि अनन्या टाइम से थोड़ा देरी से एनसीबी दफ्तर पहुंची।


मुंबई (एएनआई)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम ने गुरुवार को मुंबई में शाहरुख खान के आवास 'मन्नत' पर तलाशी ली। इस बीच एनसीबी की एक और टीम बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे के मुंबई स्थित आवास पर पहुंची। जांच एजेंसी ने उन्हें तलब किया है और उनके आज दोपहर दो बजे एनसीबी के समक्ष पेश होने की संभावना थी। मगर एकट्रेस करीब 3:30 बजे एनसीबी दफ्तर के लिए घर से निकली और वह अब एनसीबी ऑफिस पहुंच गई हैं।

आज आर्यन से मिले शाहरुखइससे पहले दिन में, अभिनेता शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन खान से मुलाकात की, जो आर्थर रोड जेल में बंद है। आर्यन को 3 अक्टूबर को मुंबई तट से दूर एक क्रूज जहाज पर नशीली दवाओं की जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। बॉम्बे हाई कोर्ट आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।शाहरुख के घर रेड से इनकार
एनसीबी की टीम के शाहरुख खान के घर पहुंचने पर सभी को लगा कि जांच एजेंसी ने रेड मारी है। मगर एनसीबी जोनल डायरेक्टर ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है। एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि, 'एनसीबी की टीम शाहरुख के घर आर्यन खान से जुड़े दस्तावेज लेने गई थी। मन्नत में किसी तरह की रेड नहीं की गई है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari