बोट क्लब पर एनसीसी के एडीजी सजीव जेटली ने कैडेट्स को दिखायी हरी झंडी

415 किमी का सफर नदी के जरिए बालिया पहुंचकर होगा समाप्त

ALLAHABAD: स्वच्छ गंगा, स्वच्छ भारत, भू्रण हत्या पर रोक, निरक्षरता उन्मूलन जैसे संदेश लेकन नेवल एनसीसी कैडेट का दल सोमवार को बोट क्लब से रवाना हुआ। एनसीसी निदेशालय यूपी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल सजीव जेटली ने हरी झंडी दिखाकर नौका अभियान का शुभारंभ किया। नौकायन दल मंगलवार को मिर्जापुर पहुंचेगा।

40 कैडेट्स का दल

एनसीसी मुख्यालय (अ) वाराणसी के तत्वावधान में 7 यूपी नेवल एनसीसी इकाई बीएचयू वाराणसी ने गंगा में इस अभियान की शुरुआत की। सुबह 11 बजे बोट क्लब से दो डीके व्हेलर बोट और एक अन्य नौका रवाना हुई। दल में 25 छात्र और 15 छात्राएं हैं। अभियान दल के ऑफिसर इंचार्ज कैप्टन बी भट्टाचार्य हैं। ले। कमांडर अनुराग सिंह उप आफीसर इंचार्ज हैं। अभियान दल में कुल 65 सदस्य हैं। कैप्टन भट्टाचार्य ने बताया कि अभियान 13 अक्टूबर को बलिया में महावीर घाट पर संपन्न होगा। इसका उद्देश्य नेवल एनसीसी कैडेट को हर परिस्थिति के लिए तैयार व प्रशिक्षित करना है। नौका दल मंगलवार को मिर्जापुर में होगा। यहां एक स्कूल में स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। फिर कैडेट वाराणसी, गाजीपुर होते हुए बलिया की तरफ बढ़ेंगे। टीम लीडर कैप्टन बी ने बताया कि यह यात्रा कुल 415 किमी की है।

Posted By: Inextlive