- बरेली कॉलेज में चल रहे 21वीं यूपी वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

- थल सेना कैंप एवं मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता के लिए कैडेट्स का हुआ चयन

बरेली : बरेली कॉलेज में चल रहे दस दिवसीय 21वीं यूपी वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का वेडनसडे को समापन हो गया. इसमें थल सेना कैम्प एवं मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता के लिए कैडेट्स का चयन किया गया. इंटर बटालियन कंप्टीशन में 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली ओवरआल चैम्पियन रही. दूसरा स्थान 33वीं वाहिनी एनसीसी अमरोहा को मिला.

600 कैडेट ने लिया हिस्सा

कैंप कमांडेंट कर्नल आशुतोष बहुगुणा ने कैडेट्स को अनुशासन में रहकर आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. शिविर में बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, अमरोहा, धामपुर, बिजनौर आदि शहरों के करीब 600 कैडेट्स ने हिस्सा लिया. इस मौके पर ले. कर्नल शिशिर अवस्थी, मेजर जावेद खालिद, सूबेदार मेजर गोपाल सिंह, डॉ. अंचल अहेरी, सूबेदार विनोद बडोनी, नायब सूबेदार कश्मीर सिंह, सुधीर वर्मा, हवलदार दिलीप शर्मा, हवलदार पीसी बार, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे.

इन्होंने भी मारी बाजी

एकल प्रतियोगिता में बाधा दौड़ में कैडेट आकाश ने प्रथम व कैडेट चांद अली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग स्नैप शूटिंग में कैडेट श्याम सुन्दर ने प्रथम व कैडेट विकास कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया. जूनियर वर्ग में कैडेट शिव सैनी ने प्रथम व कैडेट अमनदीप चहल ने दूसरा स्थान, हेल्थ एंड हाईजीन में कैडेट स्पर्श सिंह ने प्रथम व कैडेट हिमांशु गंगवार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग बेस्ट शूटिंग में कैडेट यासिर अराफत खान प्रथम व कैडेट यशवन्त सिंह ने दूसरा स्थान पर रहे. बालिका वर्ग बेस्ट शूटिंग में कैडेट दीक्षा ने प्रथम एवं कैडेट रश्मि चौहान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

Posted By: Radhika Lala