भारतीय बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल के एक ट्वीट पर एक्टर सिद्धार्थ ने आपत्तिजनक कमेंट कर दिया। जिसको लेकर साइना भी काफी नाराज हैं साथ ही महिला आयोग भी एक्शन में आ गया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया सुरक्षा उल्लंघन पर चिंता व्यक्त करने के बाद अभिनेता सिद्धार्थ ने जो आपत्तिजनक टिप्पणी की, वह सही नहीं थी। साइना ने कहा कि सिद्धार्थ अपनी बात रखने के लिए बेहतर शब्दों का इस्तेमाल कर सकते थे। पीएम मोदी के सुरक्षा उल्लंघन पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता के ट्वीट पर सिद्धार्थ के जवाब से उनकी खूब आलोचना हो रही। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ट्विटर इंडिया को अभिनेता के खाते को "तुरंत" ब्लॉक करने के लिए कहा।

साइना ने दिया ये जवाब
साइना ने कहा, "हां, मुझे नहीं पता कि उनका क्या मतलब था। मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी लेकिन यह अच्छा नहीं था। वह खुद को बेहतर शब्दों के साथ व्यक्त कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आप इस तरह के शब्दों के साथ यहां नहीं आ सकते।'
उन्होंने कहा, "अगर भारत के पीएम की सुरक्षा एक मुद्दा है तो मुझे यकीन नहीं है कि देश में क्या सुरक्षित है।" अपनी पंजाब यात्रा के दौरान मोदी की सुरक्षा भंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए साइना ने ट्वीट किया था, "कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता है यदि उसके अपने प्रधान मंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं कड़े शब्दों में, पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं।'

सिद्धार्थ ने इन शब्दों का किया प्रयोग
इसके जवाब में सिद्धार्थ ने ट्वीट किया था, ''ये हैं दुनिया के सबसे छोटे काॅक चैंपियन...भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं।'' सिद्धार्थ ने इस ट्वीट में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उसको लेकर बवाल शुरु हो गया है। रेखा शर्मा की अध्यक्षता वाली एनसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने मामले का संज्ञान लिया है। इस मामले में जांच और प्राथमिकी दर्ज करने के लिए @DGPMaharashtra को पत्र लिखा गया है। NCW ने टि्वटर इंडिया को अभिनेता का एकाउंट बैन करने और इस तरह की टिप्पणी पोस्ट करने के लिए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए भी लिखा है।"

बाद में दी सफाई
ट्वीट के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना के बाद, सिद्धार्थ ने कहा कि "कुछ भी अपमानजनक नहीं था"। उन्होंने ट्वीट किया, "उन्होंने कॉक एंड बुल' के संदर्भ में अपनी बात कही थी। इसे गलत तरीके से पढ़ा गया! कुछ भी अपमानजनक इरादा नहीं था।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari