दून के 36 एग्जाम सेंटर्स में नेशनल डिफेंस ऐकेडमी और नेवल ऐकेडमी, एनडीए, एनए एग्जाम का आयोजन

देहरादून,

संडे को दून के 36 एग्जाम सेंटर्स पर नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी, एनडीए, एनए एग्जाम का आयोजन हुआ। स्टूडेंट्स और एक्सप‌र्ट्स ने पेपर को बीते वर्षो की तुलना में एवरेज बताया है। ऐसे में कटऑफ ऊपर रहने की संभावना है। जो कि तकरीबन 40-50 परसेंट तक रह सकती है।

12,171 स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम

संघ लोक सेवा का एनडीए एग्जाम संडे को दो पालियों में आयोजित हुआ। सिटी में इसके लिए 36 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। कुल 15,894 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इनमें से 12,171 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। जबकि 3,723 एब्सेंट रहे। एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स ने बताया कि गत वर्षों की तुलना में पेपर आसान रहा। दून डिफेंस कॅरियर प्वाइंट के डायरेक्टर जेपी नौटियाल ने बताया कि पहले पेपर में मैथ्स के सवाल काफी आसान रहे। उन्होंने बताया कि जिन कैंडीडेंट ने शॉर्ट ट्रिक्स पर ध्यान दिया होगा, उनके लिए मैथ्स काफी स्कोरिंग साबित होगा। दूसरी पाली में सामान्य क्षमता परीक्षण के सवाल भी आसान थे। एग्जाम की मेरिट 40 से 50 परसेंट जाने का अनुमान है। जेपी नौटियाल ने बताया कि हालांकि मैथ्स आसान था, लेकिन इंग्लिश केसवाल कुछ मुश्किल थे। पेपर-2 को ज्यादा सरल बताया गया है।

----

पेपर एवरेज था। पेपर फ‌र्स्ट में थोड़ा ज्यादा टाइम लगा। लेकिन पेपर 2 इजी था। टाइम की थोड़ी प्रॉब्लम जरूर हुई है।

राजन

-----------------

एग्जाम में मैथ्स ही स्कोरिंग है, मैथ्स सेक्शन इजी था। ऐसे में मैथ्स की वजह से कटऑफ ऊपर जाएगी।

राज साहू

Posted By: Inextlive