बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि चुनाव में एनडीए 220 सीटों के साथ नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। उन्हाेंने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संपन्न भाजपा की बिहार चुनाव संचालन समिति बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह घोषणा की है।


पटना (एएनआई)। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख नहीं अभी स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन तैयारियां शुरू हो चुकी है। सभी दल जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने में जुटे हैं। वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री और बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने जीत का ऐलान किया है। नित्यानंद राय ने शुक्रवार को पटना में भाजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) 220 सीटें जीतकर बिहार में सत्ता बरकरार रखेगी। बिहार को आत्मिनर्भर बिहार बनाने की प्रतिज्ञा
नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में किए गए विकासात्मक कार्य, कोरोना वायरस संकट के दाैरान देश की जनता को गई मदद, साथ ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे राज्य में आगामी चुनाव में उठेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को आत्मिनर्भर बिहार बनाने की प्रतिज्ञा है, ताकि वह आत्मानिभर भारत के लक्ष्य में योगदान दे सके। यहां कृषि-आधारित उद्योग स्थापित करने की अपार संभावना है। 243 सीटों के लिए बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं और वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने वाला है। ऐसे में इससे पहले चुनाव कराए जाएंगे।

Posted By: Shweta Mishra