बरेली: अपने क्षेत्र में हो रहे मादक पदार्थों की तस्करी से भले ही सिरौली पुलिस बेखबर हो, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने उनके क्षेत्र से दो अफीम तस्करों को ढाई किलो अफीम सहित गिरफ्तार करके यह बता दिया है कि मादक पदार्थो की तस्करी के लिए बदनाम सिरौली क्षेत्र में यह धंधा बडे़ स्तर पर जारी है. क्राइम ब्रांच की टीम के इंस्पेक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में पिपरिया तिराहे पर अफीम की डिलीवरी देने गए दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, पकडे़ गए आरोपितों में एक तस्कर ग्राम गुरूगांव का कुंवरपाल तथा दूसरा आलमपुर का ओमकार है. पुलिस के मुताबिक यह दोनों पिछले लम्बे समय से इस धंधे में लिप्त हैं. बरामद की गई अफीम की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है. क्राइम ब्रांच के एसआई राजकुमार की ओर से दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है.

तो रिपोर्ट से गायब गया महिला तस्कर का नाम

गुलडिया: क्राइम ब्रांच की टीम ने दो तस्करों को ढाई किलों अफीम सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया लेकिन इस मामले में एक चर्चित महिला तस्कर के भी पकडे़ जाने तथा कुल बरामदगी 5 किलो होने की चर्चा हो रही थी, लेकिन पुलिस रिपोर्ट में महिला का नाम नदारद देखकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं, चर्चा यहां तक है कि किन्हीं विशेष कारणों से महिला का नाम हटा दिया गया.

Posted By: Radhika Lala