GORAKHPUR:

एनई रेलवे कोविड-19 संक्रमण का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हॉस्पिटल में दो सौ बेड्स का एक अलग से ब्लाक चिहिंत कर उसे कोविड-19 के मरीज व संदिग्ध मरीजों के लिए तैयार किया गया है। इसे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का नाम दिया गया है। जहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। हॉस्पिटल में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, एन-95 मास्क एवं अन्य जरूरी सामाग्रियां उपलब्ध करा दी गई हैं। डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की पूरी टीम 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए लगी है। साथ ही राज्य स्वास्थ्य एवं प्रशासन के नियमित संपर्क में है।

कोट

मेडिकल टीम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से भली-भांति अवगत है। हॉस्पिटल में फीवर क्लीनिक का प्रबंध किया गया है। बुखार अन्य संबंधित लक्षण वाले मरीजों तथा गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों का डिटेल स्वास्थ्य संबंधी विभागों को भेजा जाता है।

पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ एनई रेलवे

Posted By: Inextlive