- माघ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने की व्यवस्था

- गोरखपुर से झूंसी के बीच चार दिन चलेगी मेला स्पेशल

- गोरखपुर से 22, 23, 25 व 26 को रवाना होगी 55159 नंबर की ट्रेन

- भटनी से इलाहाबाद के लिए 21, 22, 23, 25 व 26 को चलेगी ट्रेन

GORAKHPUR: एनई रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने माघ मेला की तैयारी पूरी कर ली है। मेला के दौरान संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर, भटनी, छपरा और मंडुआडीह से प्रयाग क्षेत्र के लिए मेला स्पेशल ट्रेन का संचलन शुरू हो चुका है। 22 जनवरी से शुरू हुआ यह सिलसिला 26 जनवरी तक चलेगा।

गोरखपुर से झूंसी के बीच चलने वाली ट्रेंस

- 55159 नंबर की ट्रेन गोरखपुर से 23, 25 व 26 जनवरी को दिन में 11.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन गोरखपुर से मऊ तक सभी ब्लॉक स्टेशनों व औंडि़हार, वाराणसी व मंडुआडीह रुकते हुए रात 9.45 बजे झूंसी पहुंचेगी।

- 55160 नंबर की ट्रेन झूंसी से 24, 25 व 26 जनवरी को रात 10.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन मंडुआडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औंडि़हार और मऊ से गोरखपुर तक सभी ब्लॉक स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 7.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

भटनी से इलाहाबाद के बीच चलने वाली ट्रेंस

- 55157 नंबर की ट्रेन भटनी से 23 जनवरी को रात आठ बजे रवाना होगी। ट्रेन मंडुआडीह तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 5.15 बजे इलाहाबाद सिटी पहुंचेगी।

- 55157 नंबर की ट्रेन भटनी से 25 व 26 जनवरी को सुबह 7.10 बजे रवाना होगी। मुंडुआडीह तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 4.45 बजे इलाहाबाद सिटी पहुंचेगी।

इलाहाबाद से भटनी के बीच चलने वाली ट्रेंस

- 55158 नंबर की ट्रेन इलाहाबाद सिटी से 22 व 23 जनवरी को सुबह 7.10 बजे रवाना होकर शाम 4.45 बजे भटनी पहुंचेगी।

- 55158 नंबर की ट्रेन इलाहाबाद सिटी से 24, 25 व 26 जनवरी को इलाहाबाद सिटी से रात आठ बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5.15 बजे भटनी पहुंचेगी।

Posted By: Inextlive