टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली शूटर अवनि को नीरज चोपड़ा ने बधाई दी है। साथ ही उन्होंने टोक्यो में दोबारा राष्ट्रगान सुनने का अवसर देने के लिए अवनि को धन्यवाद भी बोला है।

टोक्यो (एएनआई)। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने सोमवार को चल रहे पैरालंपिक खेलों में अवनि लेखारा को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। अवनि ने महिलाओं की R2-10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में असाका शूटिंग रेंज में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 19 वर्षीय पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बनीं।

Congratulations @AvaniLekhara on such an amazing performance at your first #Paralympics and for giving us the opportunity to listen to the national anthem again in Tokyo! 🇮🇳 https://t.co/RwGqs7fPNI

— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 30, 2021

नीरज और चानू ने दी बधाई
नीरज चोपड़ा ने ट्वीट किया, "आपके पहले # पैरालिंपिक में इस तरह के अद्भुत प्रदर्शन के लिए @AvaniLekhara को बधाई और हमें टोक्यो में फिर से राष्ट्रगान सुनने का अवसर देने के लिए धन्यवाद!" स्टार वेटलिफ्टर सैखोम मीराबाई चानू ने लिखा, "पैरालिंपिक में शूटिंग में भारत के लिए गोल्ड जीतने के लिए अवनि को बधाई।'

अवनि ने ऐसे हासिल किया गोल्ड
अवनि लेखारा ने बहुत अच्छी गति से फाइनल की शुरुआत की क्योंकि उन्होंने लगातार 10 अंक से ऊपर का स्कोर बनाया। प्रथम प्रतियोगिता चरण में उसके केवल दो शॉट 10 से नीचे चले गए जिससे वह दूसरे स्थान पर आ गई थी। मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। एलिमिनेशन राउंड में जाने से अवनि ने पहला स्थान हासिल किया और अपने विरोधियों के खिलाफ बहुत अच्छी बढ़त बनाए रखी। भारतीय ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अंत में 249.6 अंकों के साथ समाप्त हुई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari