JAMSHEDPUR: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इससे संबंघित अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। नीट परीक्षा को लेकर दो दिसंबर से आवेदन फार्म भरे जाएंगे। यह कार्य 31 दिसंबर तक होगा। फार्म में त्रुटि सुधार जनवरी के तीसरे सप्ताह से लेकर माह के अंत तक स्वीकार की जाएगी। 27 मार्च को एडमिट कार्ड अपलोड कर दिये जाएंगे। जबकि परीक्षा का आयोजन तीन मई को होगा।

जेईई मेन और एडवांस का परीक्षा कार्यक्रम जारी

एनटीए ने च्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम (जेईई) की वर्ष 2020 में होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जेईई मेन की परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण की परीक्षा छह जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक होगी। जिसका परिणाम 31 जनवरी को प्रकाशित किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा तीन अप्रैल से लेकर नौ अप्रैल तक होगी। जिसका परिणाम 30 अप्रैल को प्रकाशित होगा। जेईई एडवांस की परीक्षा 17 मई को दो पालियों में होगी। पहली पाली में प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली में दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। जेईई एडवांस की परीक्षाफल आठ जून को जारी किया जाएगा। वहीं अधिसूचना के अनुसार आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 12 जून को आयोजित किया जाएगा। इसका परिणाम 16 जून को जारी किया जाएगा। इसके बाद 17 जून से चयनित विद्यार्थियों को कॉलेज और सीटें बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive