जो पहले राउंड में डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा चुका है उनको नीट के सेकंड राउंड में इसकी जरूरत नही होगी.

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: जो पहले राउंड में डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा चुका है उनको नीट के सेकंड राउंड में इसकी जरूरत नही होगी। सिक्योरिटी मनी जमा है तो सेकंड राउंड में फिर से जमा कराने की जरूरत नही होगी। गुरुवार से नीट सेकंड राउंड की काउंसिलिंग की शुरुआत हुई तो कैंडिडेट्स को यह फेसेलिटी दी गयी।

पहले दिन शामिल हुए टॉप रैंकर्स
नीट काउंसिलिंग के दूसरे राउंड की शुरुआत गुरुवार से हुई। पहले दिन दस हजार रैंक तक के छात्रों को शामिल किया गया। 26 जुलाई को 10001 से 18000, 27 को 18001 से 22108 तक रैंक के कैंडिडेट को बुलाया गया है। एसआरएन हॉस्पिटल के टेली मेडिसिन सेंटर पर पहले दिन 76 कैंडिडेट ने दस्तक दी। 28 जुलाई को छूटे हुए कैंडिडेट को बुलाया गया है। 29 जुलाई से सीट एलॉटमेंट और एडमिशन की शुरुआत हो जाएगी।

इसके बाद नहीं मिलेगा मौका

- नीट काउंसिलिंग के दूसरे राउंड के बाद एमबीबीएस और डेंटल सीट में एडमिशन का शायद ही मौका मिले।

- पहले राउंड के बाद कॉलेजों में काफी कम सीटें बची हैं। जो इस काउंसिलिंग से भर जाने की उम्मीद है

- बता दें कि जिन्हें पहले राउंड में सीट आवंटित हुई और उन्होंने एडमिशन नही लिया, ऐसे कैंडिडेट्स को दोबारा डाक्यूमेंट वेरिफाई कराना होगा

- ऐसे कैंडीडेट्स को सिक्योरिटी मनी भी फिर से डिपॉजिट करनी होगी वह भी नेशनलाइज बैंक से।

सिक्योरिटी फीस स्ट्रक्चर

30

हजार सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए

02

लाख प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए

01

लाख प्राइवेट कॉलेजों में डेंटल सीट के लिए

जिनको सीट मिली थी और एडमिशन नहीं लिया, उन्हें दूसरे राउंड में फिर से ऑनलाइन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के साथ सिक्योरिटी मनी भी जमा करानी होगी।
डॉ। आरबी कमल, इंचार्ज, नीट काउंसिलिंग

Posted By: Inextlive