-मंत्री के आगमन पर हुई फॉगिंग, मचा रहा हड़कंप

ALLAHABAD: शहर में नगर निगम द्वारा प्रापर फॉगिंग नहीं कराए जाने से शहरियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते डेंगू के मरीजों की संख्या तीन सौ के करीब पहुंच चुकी है। इसका खुलासा बुधवार को हो गया जब स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के आगमन से पहले स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम में फॉगिंग को लेकर अफरा-तफरी मची रही। बता दें कि मंत्री को दो दिनी प्रवास में शहर के कई दुर्गापूजा पांडालों में दर्शन करने जाना है। यही कारण है कि इन पांडालों और धूमनगंज एरिया में फागिंग की मांग की जाने लगी।

299 हो गए डेंगू के मरीज

बुधवार को डेंगू के 14 नए मरीज आने के बाद कुल संख्या 299 पहुंच गई। लगातार बढ़ते मरीजों से विभागीय अधिकारी चिंतित हैं। सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में मरीजों की बाढ़ सी आई हुई है। सूत्रों की मानें तो शहर में फागिंग का जिम्मा नगर निगम का है। लेकिन प्रॉपरली नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हालांकि सीएमओ डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई का कहना है कि मलेरिया विभाग को दवाओं के भरपूर छिड़काव के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में नगर निगम आयुक्त बात करने को उपलब्ध नहीं हो सके।

Posted By: Inextlive