- कॉपी घर ले जाने पर हो सकती है सख्त कार्रवाई।

- यूपी बोर्ड मूल्यांकन में दिया गया है सख्त निर्देश।

Meerut- यूपी बोर्ड मूल्यांकन की प्रक्रिया में होने वाली वाली लापरवाही पर सख्त हो गया है। बोर्ड ने सख्त निर्देश करने के साथ ही कॉपी घर ले जाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में बोर्ड ने सभी डीआईओएस व आलाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।

लापरवाही पर होगी एफआरआई दर्ज

यूपी बोर्ड में 30 मार्च को शुरू होने वाले मूल्यांकन की प्रक्रिया को लेकर मुख्यालय सख्त हो गया है। मुख्यालय से सभी आलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में सभी डीआईओएस को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई कॉपी निरीक्षक मूल्यांकन के समय किसी तरह की लापरवाही करता है। कोई कॉपी निरीक्षक कॉपियों को अपने घर चेकिंग के लिए ले जाता है तो उसके लिए सख्ती बरती जाए। डीआईओएस ने भी कॉपी निरीक्षकों को फरमान जारी कर दिया है कि वह कॉपियों की चेकिंग के दौरान लापरवाही न बरते। उनकी जरा सी लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है। संबंधित पर एफआईआर भी दर्ज हो सकती है।

मूल्यांकन के समय अगर कोई कॉपी गायब करता है या कॉपी लेकर घर जाता है तो संबंधित एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।

श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस

Posted By: Inextlive