Actors often look for inspiration when it comes to portraying a specific role but sometimes their personal experience comes in handy.

कोई खास रोल करने के लिए एक्टर्स अक्सर इंस्पिरेशन ढूंढ़ते हैं, कभी-कभी इसमें उनके पर्सनल एक्सपीरियंसेस भी काम आते हैं. रजत कपूर की फिल्म की शूटिंग करते हुए ऐसा ही कुछ हुआ नेहा धूपिया के साथ. इस फिल्म में वह एक ब्यूटी क्वीन का रोल कर रही हैं जो एक स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस भी है. नेहा को वह अपनी जिंदगी की कहानी जैसी लगी.

हालांकि नेहा ने 2004 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, उन्हें इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिन पूरी तरह याद हैं. उसी वक्त, वह असल जिंदगी के एक्सपीरियंस और उन्हें परदे पर उतारने के बीच अंतर भी प्वॉइंट आउट करती हैं, ‘जब आप एक जाना-पहचाना पार्ट प्ले कर रहे हों, उसके स्ट्रगल जनरली उनसे मिलते हैं जो आपने फेस किए. मगर सिर्फ एक हद तक.

असल जिंदगी में उस कैरेक्टर से कहीं ज्यादा उतार-चढ़ाव आए होते हैं क्योंकि मूवी आखिर एक प्वॉइंट पर खत्म हो जाती है.’ वह आगे जोड़ती हैं, ‘जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं चैलेंजेस बढ़ते जाते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो, आप जितने फेमस होते हैं, गलतियों के लिए जगह उतनी कम होती जाती है.’

Posted By: Garima Shukla