नेपाल में अधिकारियों के मुताबिक़ देश के पश्चिमी इलाक़े में हुई एक बस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से ज्यादातर भारतीय तीर्थयात्री थे.


बीबीसी संवाददाता सुरेंद्र फुयाल के मुताबिक़ प्यूथन के मुख्य ज़िलाधिकारी राम बहादुर कुरुंगबांग ने बताया कि यह हादसा सोमवार शाम को राजधानी काठमांडू से 450 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल स्वर्गद्वारी के पास हुआ.कुरुंगबांग ने बताया कि बस तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी कि तभी वह खाई में जा गिरी. बस में भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, गोंडा और सिद्धार्थनगर के तीर्थयात्री सवार थे.हादसे में क़रीब 60 यात्री घायल हो गए जिन्हें नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.नेपाल में लापरवाही, सड़कों और वाहनों की खस्ताहाल स्थिति दुर्घटना का मुख्य कारण हैं और इनमें हर साल क़रीब 1500 लोग मारे जाते हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh