नेपाल में बीते शनिवार को आए भयानक भूकंप के बाद से यहां पर तबाही का मंजर अभी साफ दिख रहा है. इस विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या भी 4000 पार हो गई है. इसके अलावा करीब 8000 से अधिक लोग घायल हैं. मृतकों की संख्‍या में अभी और इजाफा होने की बात खुद नेपाल के प्रधानमंत्री ने कही हैं. वह इस दौरान हो रहे राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर भी चिंतित है. काफी कोशिश करने के बाद भी नेपाल में मूलभूत जरूरतों को लेकर भी संकट छाया है. इतना ही नहीं वहां रुक रुककर आ रहे झटकों से लोग काफी दहशत में हैं.


प्रभावी न होने की बात कही


इस भयावह हादसे में मिल रहे मृतकों के शवों को देखते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने कहा है कि मृतकों की सख्या 10 हजार तक पहुंच सकती है. उनका कहना है कि घायलों की संख्या भी बढ सकती सकती है. हालांकि घायलों को उपचार देने की पूरी कोशिश हो रही है. इतना ही नहीं उन्होंने वहां हो रहे राहत एवं बचाव अभियान को भी जरूरत के मुताबिक प्रभावी न होने की बात कही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन यहां के हालात ऐसे हैं कि इस बचाव अभियान में लगे लोगों को काफी दिक्कते आ रही हैं. जिससे पीडित और भी ज्यादा परेशान हैं. नेपाल में भूकंप से करीब 60 जिले प्रभावित हुए हैं. जिनमें  9 जिलों में असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. वहीं इस हादसे में फंसे लोग काफी परेशान हैं.मूलभूत जरूरतों पर  संकट

बताते चलें कि नेपाल में बीते शनिवार को 7.9 की  तीव्रता से आए भूकंप के बाद से यहां बहुत बड़ी तबाही आ गई हैं. इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या लगभग 4,000 के पार हो गई है. अभी भी वहां पर शव मिलने का सिलसिला जारी है. इसके अलावा घायलों की संख्या भी काफी अधिक है. सड़कों से लेकर अस्पतालों में उनका उपचार किया जा रहा है. इस भयावह तूफान में घायलों के उपचार के लिए वहां पर तबुओं व जमीन में लिटाकर किसी तरह से उनका उपचार हो रहा है. इस भयावह भूकंप के बाद अब यहां भोजन, पानी, बिजली एवं दवाओं की भारी किल्लत हो रही है. इन मूलभूत जरूरतों पर संकट गहराता जा रहा है. इसके अलावा अभी यहां पर हजारों की संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें अब तक ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई हैं. हालांकि सरकार और सुरक्षा कर्मी पीड़ितों की मदद के लिए अथक प्रयास में लगे हैं.अपनो को मलबे में तलाश रहे

इस प्राकृतिक आपदा के बाद से वहां पर लगातार रह रह कर झटके आ रहे हैं. इन झटकों की वजह से वहां पर राहत और बचाव कार्य भी प्रभावित हो रहा हैं. लोग इन झटकों की वजह से इतना सहमें है कि वे खुले आसमान में अपनी रात गुजारने को मजबूर हैं. उन्हें खौफ है कि कहीं वे फिर से इस हादसे का शिकार न बन जाएं. जिससे ये खुले मैदान में टेंट और कंबल के भरोसे यहां पर अपनों को समेट कर रात काट रहे हैं. इसके अलावा अभी भी काफी संख्या में ऐसे अनेक पीड़ित हैं जो अपनो को अभी भी मलबे में तलाश रहे हैं. जिनके अपनों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका. इसके अलावा वहां पर बारिश का कहर भी बरप रहा है. हालांकि नेपाल की इस आपदा की घड़ी में उसे भारत समेत दूसरे देश पूरी मदद पहुंचा रहे हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh