नेपाल में तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि उनके पास से फर्जी भारतीय करेंसी बरामद किया गया है।


काठमांडू (पीटीआई)। नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि उनके पास से फर्जी भारतीय करेंसी बरामद किया गया है, जिनका वैल्यू करीब 7.6 करोड़ रुपये है। 49 वर्षीय मोहम्मद अख्तर, 39 वर्षीय नादिया अनवर और 67 वर्षीय नसीरुद्दीन के रूप में पहचाने जाने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को शनिवार को हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था, तब वे नकली मुद्रा के साथ दोहा से देश में आये थे। नकली मुद्रा लेने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले तीन नेपाली नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इससे अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। नेपाल में 100 रुपये से ऊपर की भारतीय करेंसी पूरी तरह से हुई बैन, केंद्रीय बैंक का आदेशनेपाल में किया गया था भारतीय करेंसी बैन
गौरतलब है कि जनवरी में नेपाल के केंद्रीय बैंक ने अपने देश में 2,000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के भारतीय नोटों के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था।  हालांकि, 100 या उससे नीचे के भारतीय नोटों के उपयोग पर नेपाल में प्रतिबंध नहीं लगाया गया। बैंक के इस फैसले के बाद देश भर में हाहाकार मच गया था। यात्रा व्यापारियों और उद्यमियों द्वारा इस प्रतिबंध की खूब आलोचना की जा रही थी, उनका कहना है कि यह कदम देश के पर्यटन को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाएगा। लोग नेपाली बाजार में लगभग दो वर्षों से नए भारतीय नोटों का उपयोग कर रहे थे। इस फैसले के बाद भारतीय पर्यटकों को भी काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थी।

Posted By: Mukul Kumar