- सालाना उर्स के लिए छपरा और अजमेर के लिए गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी ट्रेन

- गोरखपुर से रात 12.20 पर गुजरेगी गाड़ी, वापसी में रात आठ बजे पहुंचेगी गोरखपुर

GORAKHPUR: अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सलाना उर्स में जाने वाले अकीदतमंदों का रेलवे भी साथ निभाएगा। ऐसे लोगों को ख्वाजा के दर तक पहुंचाने के लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह गाड़ी छपरा-अजमेर-छपरा के बीच सीवान, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ जं। (एनई रेलवे), कानपुर सेंट्रल, आगरा फोर्ट और जयपुर के रास्ते चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन में जनरल कैटेगरी 6, स्लीपर के 10, एसी थ्री के 4, एसी सेकेंड का एक और एसएलआर के 2 कोच समेत 23 कोच लगाए जाएंगे।

26 फरवरी से चलेगी ट्रेन

सीपीआरओ ने बताया कि 05103 छपरा-अजमेर स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी दिन बुधवार को छपरा से 20.30 बजे प्रस्थान कर सीवान से 21.40 बजे, देवरिया सदर से 22.40 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.20 बजे, खलीलाबाद से 00.57 बजे, बस्ती से 01.45 बजे, गोंडा से 03.15 बजे, बाराबंकी से 05.08 बजे, बादशाहनगर से 05.32 बजे, ऐशबाग से 06.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 08.30 बजे छूटकर इटावा, टुंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ़ तथा मदार स्टेशनों पर रूकते हुए रात 23.30 पर अजमेर पहुंचेगी।

रात आठ बजे पहुंचेगी गोरखपुर

वापसी में 05104 अजमेर-छपरा स्पेशल ट्रेन 2 मार्च दिन सोमवार को अजमेर से 23.55 बजे चलकर दूसरे दिन मदार, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा स्टेशनों पर रुकते हुए कानपुर सेंट्रल से 13.35 बजे, ऐशबाग से 15.00 बजे, बादशाह नगर से 15.25 बजे, बाराबंकी से 15.52 बजे, गोंडा से 17.05 बजे, बस्ती से 18.25 बजे, खलीलाबाद से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.00 बजे, देवरिया सदर से 20.55 बजे और सीवान से 22.10 बजे छूटकर छपरा 23.45 बजे पहुंचेगी।

Posted By: Inextlive