- स्वछता रैंकिंग में एक पायदान ऊपर आया एनईआर, 2017 के मुकाबले अभी भी नहीं सुधर सकी रैंकिंग

- देश में 16 जोन में 11वीं पोजीशन पर पहुंचा एनई रेलवे, गोरखपुर जंक्शन को मिली है 430वीं रैंक

- रेलवे मिनिस्टर ने जारी की है स्वच्छता रैंकिंग

GORAKHPUR: दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म सफाई के मामले में अपनी हालत बेहतर नहीं कर पा रहा है। ख्0क्7 के सर्वे में 7वीं पोजीशन पाने वाले एनई रेलवे को ख्0क्8 में क्ख्वीं पोजीशन हासिल हुई थी, ख्0क्9 में वह सिर्फ एक पायदान के सुधार के साथ क्क्वीं पोजीशन पर पहुंच सका है। वहीं, पिछली रैंकिंग में सेकेंड लास्ट आने वाले ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने क्ख् पायदान की छलांग मारी है और क्भ्वीं पोजीशन से वह सीधे तीसरी पोजीशन हासिल कर ली है। गोरखपुर जंक्शन की बात करें तो सर्वे में इसे ब्फ्0वीं पोजीशन हासिल हुई है। व्यवस्था बेहतर होने के बाद भी सर्वे की रेटिंग में बेहतर रैंक न पाने वाले रेलवे को अब इस मामले में और भी सोचना पड़ेगा। अगर व्यवस्था बेहतर करने के बाद भी रैंकिंग नहीं सुधर रही है, तो अब रेग्युलर मॉनीटरिंग और एक्शन की जरूरत है।

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे पहले पर काबिज

देश भर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराकर पहली पोजीशन पर पहुंचा कोई मुश्किल काम नहीं है। मगर व्यवस्थाओं को अपग्रेड और अपडेट रखते हुए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने पिछली पोजीशन पर खुद को बनाए रखा है। इस बार भी उन्हें पहली पोजीशन ही हासिल हुई है। वहीं पिछली बार फोर्थ पोजीशन पाने वाले साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने दूसरी पोजीशन हासिल कर ली है। साउथ सेंट्रल रेलवे को दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह दूसरी से चौथी पोजीशन पर पहुंच गया है।

जोनल रेलवे ओवरऑल रैंकिंग -

रेलवे जोन - स्टेशन एवरेज मा‌र्क्स रैंक ख्0क्9 रैंक ख्0क्8 रैंक ख्0क्7

एनडब्लूआर फ्फ् 8ब्8.7ब् क् क् 8

एसईसीआर ख्0 80क्.फ्0 ख् ब् क्

ईसीआर भ्ख् 7फ्8.0म् फ् क्भ् ख्

एससीआर म्फ् 7फ्ख्.फ्क् ब् ख् ब्

एसडब्ल्यूआर फ्8 7ख्फ्.भ्ब् भ् म् म्

एनआर 8फ् 7क्म्.भ्क् म् क्ब् क्ब्

एनएफआर ख्म् म्8ब्.7ख् 7 क्0 क्0

डब्ल्यूसीआर ख्8 म्7म्.म्7 8 9 क्फ्

ईसीआर ख्0 म्7भ्.8ब् 9 क्भ् क्म्

डब्ल्यूआर 7फ् म्म्8.ख्8 क्0 भ् भ्

एनईआर ख्9 म्म्7.भ्ब् क्क् क्ख् 7

एसआर 7ख् म्म्ब्.7ख् क्ख् 7 9

सीआर 87 म्ब्9.00 क्फ् 8 फ्

ईआर ब्फ् म्ब्ब्.8ख् क्ब् क्फ् क्क्

एसईआर ख्क् म्फ्म्.भ्8 क्भ् क्क् भ्

एनसीआर ख्9 म्फ्क्.ब्फ् क्म् क्म् क्भ्

इवैल्युएशन मार्किंग -

प्रॉसेस इवैल्युएशन - फ्फ्.फ्फ् परसेंट

डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन - फ्फ्.फ्फ् परसेंट

सिटीजन फीडबैक - फ्फ्.फ्फ् परसेंट

स्टेशन मैनेजर इंटरव्यू

इन प्वाइंट्स पर हुआ इवैल्युशन

- नो लिटर इन साइट

- टॉयलेट कवरेज

- डस्टबिन इन साइट

- ट्विन बिन इन साइट

- प्रोवीजन ऑफ वॉटर कंजर्वेशन मेजर्स

- प्रोवीजन ऑफ वॉटर वेस्ट रेस्क्यू

- वॉटर मैनेजमेंट प्लान

- रेन वॉटर हार्वेस्टिंग

सफाई के मामले में गोरखपुर ब्फ्0वें नंबर पर

क्लीननेस रैंकिंग की बात करें तो इस मामले में गोरखपुर जंक्शन की स्थिति भी अच्छी नहीं है। प्रॉसेस इवैल्युएशन स्कोर की बात करें तो इसमें गोरखपुर जंक्शन को फ्फ्फ् में क्ब्क्.97 मा‌र्क्स हासिल हुए हैं। वहीं, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन स्कोर फ्फ्फ् में ख्फ्8.ब्7 है। इतना ही नहीं सिटीजन फीडबैक में गोरखपुर को ख्7भ्.9फ् सहित टोटल म्70.8फ् टोटल स्कोर मिले हैं। पोजीशन की बात करें तो म्क्क् एनएसजी कैटेगरी स्टेशन में सफाई के मामले में एनई रेलवे ब्फ्0वीं पोजीशन पर है। इस मामले में जयपुर पहले, जोधपुर दूसरे और दुर्गापुरा तीसरी पोजीशन पर है।

Posted By: Inextlive