GORAKHPUR: होली पर होने वाली पैसेंजर्स की भारी भीड़ को देखते हुए एनई रेलवे दो सुविधा और दो स्पेशल ट्रेनों का तोहफा देने जा रह है। इससे पैसेंजर्स को काफी हद तक राहत मिलेगी। सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि गुवाहाटी-गोरखपुर-गुवाहाटी के बीच 05609/05610 वीकली स्पेशल, कटिहार-फिरोजपुर कैंट-कटिहार वाया गोरखपुर 05717/05718, नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली वाया गोरखपुर 04416/04415 और दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली वाया गोरखपुर 04408/04407 दो से तीन ट्रिपों में चलाई जाएंगी। इन चार स्पेशल ट्रेंस से पैसेंजर्स को होली के त्योहार में अपने घर आने-जाने में काफी हद तक सहुलियत मिलेगी।

स्पेशल-1

05609 गुवाहाटी-गोरखपुर स्पेशल

गुवाहाटी से चलने की तारीख व दिन- प्रत्येक शुक्रवार 18 व 25 मार्च

ट्रेन की टाइमिंग- रात 9 बजे

05610 गोरखपुर-गुवाहाटी स्पेशल

गोरखपुर से प्रस्थान का दिन व तारीख- प्रत्येक शनिवार 19 व 26 मार्च

गोरखपुर से प्रस्थान का समय- रात 11.30 बजे

कुल 22 कोच लगेंगे

स्पेशल-2

05717 कटिहार-फिरोजपुर कैंट स्पेशल

गोरखपुर से फिरोजपुर

प्रस्थान की तारीख-17, 24 व 31 मार्च

गोरखपुर से प्रस्थान का समय- रात 8.30 बजे

05718 फिरोजपुर कैंट-कटिहार स्पेशल

फिरोजपुर कैंट से कटिहार प्रस्थान की तारीख-19, 26 मार्च व 2 अप्रैल

प्रस्थान का समय-रात 10 बजे

कुल 16 कोच लगेंगे

स्पेशल-3

04416 नई दिल्ली-बरौनी सुविधा स्पेशल

गोरखपुर से बरौनी प्रस्थान की तारीख 20, 24 एवं 27 व 31 मार्च

गोरखपुर से बरौनी प्रस्थान का समय-सुबह 9.45 बजे

04415 बरौनी-नई दिल्ली सुविधा स्पेशल

गोरखपुर से दिल्ली प्रस्थान की तारीख 20, 24, 27 व 31 मार्च

गोरखपुर से प्रस्थान का समय-सुबह 5.25

कुल 16 कोच लगेंगे

स्पेशल-4

04408 दिल्ली-दरभंगा सुविधा स्पेशल

गोरखपुर से दरभंगा प्रस्थान की तारीख 19, 23 एवं 26 व 30 मार्च

गोरखपुर से प्रस्थान का समय-रात 12.15 बजे

04407 दरभंगा-दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल

गोरखपुर से दिल्ली प्रस्थान की तारीख- 19, 23, 26 व 30 मार्च

गोरखपुर से प्रस्थान का समय-रात 8.35 बजे

कुल 16 कोच लगेंगे

Posted By: Inextlive