- राप्तीसागर 13 घंटे तो आम्रपाली एक्सप्रेस 12 घंटे लेट पहुंची

- मौसम साफ होने के बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ रही ट्रेनें

GORAKHPUR: कोहरे के छटने के बाद भी ट्रेनों की स्पीड पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। इनके लेट होने का सिलसिला पहले की ही तरह जारी है। ऐसे में पैसेंजर्स की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं नहीं दिख रहीं हैं। शुक्रवार को मौसम साफ होने के बाद भी यहां आने वाले ट्रेनों की स्थिति काफी बुरी रही। लगभग सभी महत्वपूर्ण ट्रेनें 5 घंटे से लेकर 13 घंटे तक लेट पहुंची। ऐसे में सुबह की ट्रेन शाम और शाम की ट्रेन सुबह पहुंच रही है। जिससे पैसेंजर्स की परेशानियां बढ़ती ही चली जा रहीं हैं। हालांकि अभी तक पैसेंजर्स को उम्मीद थी कि मौसम साफ होने के बाद ट्रेनें फिर से रफ्तार पकड़ने लगेंगी, लेकिन ऐसा नहीं होने से समस्या दिन ब दिन बढ़ती ही चली जा रही है।

यह ट्रेनें रही लेट

ट्रेन कितनी रही लेट

12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस 13.09 घंटे

12554 वैशाली एक्सप्रेस 5.05 घंटे

12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 6 घंटे

11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 9.35 घंटे

11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 7 घंटे

15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 11.40 घंटे

12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 4 घंटे

12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्स। 9.05 घंटे

11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 5.10 घंटे

12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 5 घंटे

Posted By: Inextlive