-रामादेवी फ्लाईओवर की दूसरी लेन का भाजपा सांसद और विधायकों ने किया उदघाटन

- सांसद ओर विधायकों ने बिना हेलमेट के चलाई बाइक, ट्रैफिक नियम तोड़े

KANPUR: रोड एक्सीडेंट्स के मामले में अपना शहर अव्वल है। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा मौतें हेड इंजरी की वजह से होती हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण है बिना हेलमेट के ड्राइव करना। इसके बावजूद मंगलवार को भाजपाई जब रामादेवी पर फ्लाईअेावर के दूसरे लेन का उदघाटन करने पहुंचे तो सारे यातायात नियम किनारे हो गए। सांसद जी ने बिना हेलमेट हाईवे पर बाइक थामी तो विधायक जी ने सीटी बजा कर उदघाटन करा दिया। लखनऊ से रामादेवी तक दो लेन के फ्लाईओवर को पहले ही शुरू किया जा चुका है। मंगलवार को भाजपाई इटावा से लखनऊ लेन का उदघाटन करने पहुंच गए। इस दौरान सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक सतीश महाना, रघुनंदन सिंह भदौरिया, अरुण पाठक व कार्यकर्ता फ्लाईओवर पर पहुंचे। सांसद भोले ने बाइक संभाली और पीछे सतीश महाना बैठ गए। दूसरी बाइक विधायक रघुनंदन सिंह ने चलाई, हाईवे के उदघाटन पर यातायात नियम जब विधायक सांसद ही तोड़ेंगे तो आम पब्लिक तक क्या संदेश जाएगा यह सोचे बिना सबने नारे लगाते हुए ओवरब्रिज पर ट्रैफिक शुरू करा दिया।

Posted By: Inextlive