नेटफ्लिक्स ने 10 एजुकेशनल डॉक्युमेंट्रीज को रिलीज किया है। इन्हें बिलकुल फ्री में देखा जा सकता है।

सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस) नेटफ्लिक्स ने अपने नेटफ्लिक्स यूएस यूट्यूब चैनल पर 10 एजुकेशनल डॉक्युमेंट्रीज को रिलीज किया है, ताकि शिक्षकों को उनके वर्चुअल क्लासरूम के लिए स्क्रीन पर कंटेंट दी जा सके। यह एजुकेशनल डॉक्युमेंट्रीज को यूट्यूब पर बच्चे और बड़े दोनों बिलकुल फ्री में देख सकते हैं। जिन डॉक्युमेंट्रीज को रिलीज किया गया है, उनमें '13th', 'Babies', 'Chasing Coral', 'Knock Down the House', 'Our Planet', 'Abstract', 'Explained', 'the shorts Period', 'End of Sentence' और 'The White Helmets and Zion' शामिल हैं।

इंग्लिश में हैं डॉक्युमेंट्रीज

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'कई वर्षों से नेटफ्लिक्स शिक्षकों को उनके कक्षाओं में डॉक्युमेंट्रीज को स्क्रीन पर चलाने की अनुमति दे रहा है। हालांकि, इस वक्त स्कूल बंद हैं। फिर भी उनके अनुरोध पर हमने अपने यूट्यूब चैनल 'नेटफ्लिक्स यूएस' पर कई चुनिंदा डॉक्युमेंट्री व सीरीज अपलोड किया है, जिसे फ्री में देखा जा सकताहै है।' फिलहाल, यह अंग्रेजी में उपलब्ध हैं लेकिन इस सप्ताह के बाद डॉक्युमेंट्रीज एक दर्जन से अधिक भाषाओं में सबटाइटल के साथ उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, नेटफ्लिक्स एजुकेशनल रिसोर्स भी बना रहा है, जिसमें प्रत्येक डॉक्युमेंट्री के लिए स्टडी गाइड और प्रश्नोत्तर शामिल होंगे।

Posted By: Mukul Kumar