ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स ने इंडियन यूजर्स के लिए एक नए और आकर्षक प्लान की टेस्टिंग शुरु कर दी है। फिलहाल यह चुनिदां कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। जिसमें सब्सक्राइबर्स 349 रुपये का रिचार्ज करवाकर महीने भर तक एचडी कंटेंट देख रहे हैं। अगर यह सफल होता है तो इसे रोल आउट कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। नेटफ्लिक्स सबसे लोकप्रिय वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में से एक है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खामी इसके महंगे प्लान हैं। खासतौर से इंडियन मार्केट में महंगा प्लान ज्यादा सफल नहीं होता। चूंकि अन्य प्लेटफाॅर्म जहां सस्ते में वहीं कंटेट उपलब्ध करवा रहे हैं ऐसे में मार्केट में नेटफ्लिक्स पिछड़ न जाए, इसके लिए कंपनी ने नए प्रयोग शुरु कर दिए हैं। अग्रणी कंटेंट स्ट्रीमिंग सेवा नेटफ्लिक्स भारत में एक नई मोबाइल + प्लान का परीक्षण कर रही है, जो ग्राहकों को 349 रुपये प्रति माह के लिए एचडी कंटेंट देखने की सुविधा प्रदान करेगी।

कैसा है 349 रुपये का नया प्लान
एंड्राॅयड प्योर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया मोबाइल प्लस प्लान सब्सक्राइबर्स को एक ही डिवाइस पर कंटेंट देखने का ऑप्शन उपलब्ध करवाएगा। फिर चाहें आप फोन में चलाइए या फिर टैबलेट या कंप्यूटर में। यह नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान 499 रुपये प्रति माह से काफी सस्ता है। इस रिपोर्ट में कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से लिखा गया, 'हमने भारत में नया मोबाइल प्लान लॉन्च किया है, जिससे स्मार्टफोन के साथ किसी के लिए भी नेटफ्लिक्स का आनंद लेना आसान हो सकेगा। हम यह देखना चाहते हैं कि क्या यूजर्स को पसंद की गई पेशकश अच्छी लग रही है या नहीं। बाद में फिर इसे हम आगे बढ़ा देंगे।'

चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध
बता दें इस नए प्लान की टेस्टिंग केवल चुनिंदा यूजर्स के साथ की जा रही है। वर्तमान में और इस प्लान के उपयोग के आधार पर नेटफ्लिक्स यह तय करेगा कि क्या योजना को रोस्टर में स्थायी रूप से जोड़ा जा सकता है। नेटफ्लिक्स ने भारत में अपना पहला मोबाइल-ओनली प्लान इस साल की शुरूआत में 199 रुपये में कम रिजाल्यूशन पर मोबाइल डिवाइस के माध्यम से एक्सेस करने के लिए लॉन्च किया था। नेटफ्लिक्स की इंडियन यूजर्स के लिए दो और सब्सक्रिप्शन ऑप्शन हैं। इसमें एक प्लान की कीमत 649 रुपये प्रति माह है, और यह एचडी स्ट्रीमिंग और दो डिवाइस पर चल सकता है वहीं दूसरा 799 रुपये प्रति माह का प्लान है जिसमें यूजर्स को 4K, एचडीआर कंटेंट देखने और यूएचडी स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari