प्रवेश परीक्षा में धांधली को लेकर हंगामे के बीच शुरू होगा नया सेशन

प्रवेश परीक्षा निरस्त करके उसे फिर कराने की मांग पर अड़े है छात्र नेता

ALLAHABAD: लंबे अवकाश के बाद इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का नया शैक्षिक सत्र 2016-17 का सोमवार से आगाज होने जा रहा है। जबकि अभी तक परास्नातक प्रवेश परीक्षा का परिणाम न आने, स्नातक प्रवेश प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई। वहीं धांधली व नकल होने के आरोप पर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र संगठन इविवि प्रशासन को घेरते हुए प्रवेश परीक्षा निरस्त करके उसे नए सिरे से कराने की मांग पर अड़ा है। जबकि इविवि प्रशासन सारी प्रक्रिया निष्पक्षता पूर्ण कराने का दावा कर रहा है। परंतु छात्र उससे मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में सत्र के पहले दिन हंगामा होने की पूरी उम्मीद है।

पांच छात्रों से मिल सकते हैं वीसी

कुलपति प्रो। रतनलाल हांगलू छात्रनेताओं से न मिलकर प्रवेश परीक्षा में शामिल पांच छात्रों से सोमवार को मिल सकते हैं। इससे छात्रनेताओं में रोष व्याप्त है। वह इसको लेकर हंगामा करने की तैयारी में हैं। हालांकि इविवि प्रशासन ने स्थिति को भांपते हुए फर्जी छात्रों के परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। इविवि के गेट पर आइकार्ड की जांच करने के बाद छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। कुलपति प्रो। रतनलाल हांगलू का कहना है कि नए सत्र में पठन-पाठन व प्रवेश परीक्षा नियमानुसार हो, हमारा ध्यान उस ओर है। इविवि परिसर का माहौल बाहरी व अराजकतत्व खराब कर रहे हैं। वह छात्रों को बरगला कर माहौल खराब करने को सक्रिय हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive