छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: अगर आपको भी पशु-पक्षियों से प्रेम है और उन्हें करीब से निहारने का मन है तो एक आपके लिए एक गुड न्यूज है। टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में रविवार को नए मेहमानों ने दस्तक दे दी है। टाटा जू में बिलासपुर के कानन पेंडारी चिडि़याघर से एक्सचेंज के रूप में दो हायना (लकड़बघा), 12 कॉकटील (ऑस्ट्रेलिआई पक्षी) और 14 बजरिगर (रंग बिरंगे ऑस्ट्रेलाई तोते) लाए गए हैं। इनके बदले टाटा जू मैनेजमेंट ने दो हॉग डियर (फीमेल) और ब्लैक बग (2 फीमेल और 2 मेल) को बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डेन भेज दिया है।

हायना का जोड़ा आया

टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (जू) में पिछले कई वर्षो से सिर्फ एक ही हायना था। इसे देखते हुए टाटा जू मैनेजमेंट ने बिलासपुर के कानन पेंडारी चिडि़याघर से एक्सचेंज के रूप में हायना का एक जोड़ा मंगवाया है। अब टाटा जू में कुल तीन हायना हो गए हैं।

कौन-कौन आए नए जानवर

2 हायना (लकड़बघा)

12 कॉकटील (पक्षी)

14 बजरिगर (रंग बिरंगे आस्ट्रेलिया तोते)

भेजा गया कानन पेंडारी

2 हॉग डियर (फीमेल) और ब्लैक बग (2 फीमेल) और 2 (मेल)

Posted By: Inextlive