GORAKHPUR : एनई रेलवे आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में मंडे की शाम 'अखिल भारतीय अंतर रेलवे कबड्डी कॉम्प्टीशन' का शुभारंभ किया गया. पहला मैच एनई रेलवे गोरखपुर और नार्थ वेस्टर्न रेलवे के बीच खेला गया जिसमें एनई रेलवे की टीम ने 41 अंकों की बढ़त लेते हुए जीत हासिल की.


23 अंक में ही सिमट गई नार्थ वेस्टर्न रेलवे मंडे की दोपहर करीब 3 बजे आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर ग्राउंड पर चीफ चीफ गेस्ट एनई रेलवे चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर आर.के.शर्मा और डीआईजी डॉ। एस.के सैनी ने सफेद कबूतर और बैलून छोड़कर मैच का उद्घाटन किया। उसके बाद डिफरेंट जोन से आई टीमों ने चीफ गेस्ट को मार्च पास्ट कर सलामी दी। मैच एनई रेलवे गोरखपुर और नार्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर के बीच खेला गया। जिसमें एनई रेलवे की टीम ने 64 अंक और नार्थ वेस्टर्न रेलवे 23 अंक अर्जित किए। इस प्रकार एनई रेलवे की टीम ने 41 अंकों की बढ़त से मैच के पहले दिन की विनर रही। ऑफिसर्स समेत मौजूद रहे दर्शक
मैच के रेफरी राजेश कुमार इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर, विनोद कुमार, प्रवीण कुमार पांडेय और स्कोरर कुन्तू यादव रहे। मैच का संचालन विजेता टीम के कोच अमरनाथ ने किया। इस मौके पर डी.पी। पांडेय, स्पोट्र्स ऑफिसर व आरपीएफ ऑफिसर्स समेत दर्शक मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive