GORAKHPUR: नेशनल ग‌र्ल्स डे पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' स्कीम के तहत जिला महिला चिकित्सालय व बीआरडी मेडिकल कालेज के मैटरनिटी वार्ड में 'कन्या जन्मोत्सव' का आयोजन किया गया। आयोजन महिला कल्याण विभाग के तहत संचालित महिला शक्ति केंद्र व वन स्टाप सेंटर की टीम द्वारा सामूहिक रूप से केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। उसके बाद जिला महिला चिकित्सालय, बीआरडी मेडिकल कालेज के अलावा सीएचसी में लगभग 100 बेटियों के जन्म पर उनके पैरेंट्स को बेबी किट दिया गया। किट में कपड़े, तौलिया व शाक्स समेत स्वीट्स दिया गया। साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट भी दिया गया। हॉस्पिटल में प्रेरणादायक स्टीकर लगाए गए। पैरेंट्स को सम्मानित किया गया।

चीफ गेस्ट राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी रही। स्पेशल गेस्ट सीडीओ हर्षिता माथूर रही। गायनी की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ। वाणी आदित्य, डिप्टी सीपीओ दिलीप कुमार, एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, एसआईसी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। जिला महिला अस्पताल के महिला शक्ति केंद्र की टीम से महिला कल्याण अधिकारी तुहिना दास गुप्ता, जिला समन्वयक राषि कौशिक, प्रीति चतुर्वेदी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिला महिला चिकित्सालय के स्टाफ डॉ। कमलेश, अमरनाथ जायसवाल व समाजसेवी मनोज मिश्रा का कार्यक्रम के सफल संचालन में काफी सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive