- टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई पहल

- आए दिन लगने वाले जाम से भी मिलेगी मुक्ति

- पैडलेगंज में रोड पर ही खड़ी होती हैं रोडवेज की बसें

GORAKHPUR:

राप्ती नगर बस अड्डे को तोड़ने के बाद यहां की सभी बसें पैडलेगंज चौराहे पर ही खड़ी होती हैं। जिससे आए दिन इस चौराहे पर जाम लगता है और पब्लिक और पैसेंजर दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए अब पैडलेगंज चौराहे के पास ही खाली पड़ी जमीन पर सब स्टेशन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए डीएम की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। बहुत जल्द यहां सब स्टेशन बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

पैसेंजर को मिलेगी राहत

पैडलेगंज में सब स्टेशन बनने से चौराहे से जाम तो हटेगा ही साथ ही पैसेंजर को भी एक प्लेटफार्म मिलेगा। जहां पर वो बैठकर गाड़ी का वेट कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें पानी से लगाए खाने-पीने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

पैडलेगंज इलाके में ही गोरखपुर की खुबसुरत जगहों में शुमार रामगढ़ ताल भी है, जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां सब स्टेशन बनने के बाद गोरखपुर आकर लोगों को रामगढ़ ताल को देखने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

चौराहे पर लगता है भीषण जाम

राप्ती नगर डिपो की सभी बसों के पैडलेगंज में खड़े होने के कारण यहां आए दिन भीषण जाम लगता है। जिससे लोग इधर गुजरने से परहेज करते हैं।

इन जगहों के लिए मिलेगी यहां से बस

इलाहाबाद, बनारस, आजमगढ़, मऊ, के साथ ही अब दिल्ली, लखनऊ, कानपुर के लिए भी यहां से बसें मिल सकेंगी।

फैक्ट फिगर-

राप्ती नगर डिपो में बसों की कुल संख्या- 124

लोहिया बसें-9

साधारण जनरथ-15

जनरथ स्लीपर- 27

अनुबंधित बसें- 25

गोरखपुर डिपो

दिल्ली के लिए एलॉट बसों की संख्या- 16

हर दिन चलने वाली बसों की संख्या- 4

लखनऊ के लिए- 21 बसें

- 4 एसी बस

कानपुर के लिए - 12 बसें

पर डे- 6 बसें

Posted By: Inextlive