RANCHI: शहर के लोगों को बहुत जल्द एक चिल्ड्रेन पार्क मिलने जा रहा है। नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने जुडको के अधिकारियों के साथ करमटोली तालाब का निरीक्षण किया और चिल्ड्रेन पार्क जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। सचिव ने जीर्णोद्धार में जुटी एजेंसी के ठेकेदार को निर्देश दिया कि ट्रीटमेंट प्लांट लगने के बाद तालाब का पानी बिल्कुल पारदर्शी दिखना चाहिए। विभागीय सचिव ने पूरे कैंपस के किनारे और ज्यादा प्लांटेशन करने का निर्देश दिया ताकि आने वाले समय में पूरा इलाका हरा-भरा दिखे, उन्होंने तालाब में लगने वाले बोट और फाउंटेन को लेकर भी पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया।

तालाब में छोड़ी जाएगी मछली

विभागीय सचिव ने कहा कि छठ पूजा में इस तालाब में अ‌र्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में व्रती पहुंचते हैं, इसलिए छठ से पहले इस तालाब के पानी को और स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करें। साथ ही इस तालाब में मछली छोड़ने का भी निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने करम टोली तालाब के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया और म्यूजिकल फाउंटेन व बोटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।

तालाब में क्या है खास

-तालाब की बाउंड्रीवाल न करके चारों तरफ से लोहे की ग्रिल लगाई गई है, जिससे लोग बाहर से अंदर और अंदर से बाहर देख पाएंगे।

-तालाब के किनारे बच्चों के खेलने के लिए एक चिल्ड्रेन पार्क भी बनाया गया है।

-बाहर से आनेवाले पानी को साफ करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अधिष्ठापन किया गया है।

-तालाब के बीचोबीच म्यूजिकल फ ाउंटेन रहेगा, लोग गीतों की धुन पर फ ाउंटेन का मजा ले सकेंगे।

-तालाब में पैडल बोट भी रहेंगे, जहां लोग बोटिंग का मजा ले पाएंगे।

-तालाब के एक किनारे दो पब्लिक टॉयलेट और एक फूड कोर्ट रहेगा।

-तालाब के चारों ओर हराभरा वातावरण के लिए एक तरह के पौधे लगाए गए हैं।

-एक बायोटॉयलेट भी बनाया गया है।

-तीन छठ घाट और वहां स्पेशल लाईट की व्यवस्था की गयी है।

-तालाब के एक किनारे स्थित सरना स्थल का भी सौन्दर्यीकरण किया गया है।

-यहां पहुंचनेवाले लोगों की गाडि़यों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी है।

-जगह जगह पर टेन्साइल स्ट्रक्चर बनाया गया है, जहां लोग वर्षा के दौरान खड़ा हो सकते हैं।

-पूरे कैंपस में आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

Posted By: Inextlive