- New session से new courses स्टार्ट होने जा रहा है

- Course का नाम है Translation and Interpretation in Arabic to English

PATNA : मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी में नए सेशन से न्यू कोर्स स्टार्ट होने जा रहा है। कोर्स का नाम है ट्रांसलेशन एंड इंटरप्रिटेशन इन अरेबिक टू इंगिलश। यह 11 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है। एडमिशन फॉर्म की कीमत 300 रूपए व कुल सीटें 2500 हैं। स्टूडेंट्स इस कोर्स में एडमिशन के लिए 30 जून तक अप्लाई कर सकते है। इनके अलावा वे स्टूडेंट्स जो यूनिवर्सिटी में संचालित एमबीए, बीबीए,बीसीए, बीजेएमसी, बी-लिस व डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं। वे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.mmhapu.bih.nic.in से फॉर्म डाउनलोड कर भर सकते है। एमबीए में एडमिशन फॉर्म लेने व जमा करने की अंतिम डेट 21 जून व वोकेशन कोर्स में अप्लाई करने व जमा करने की अंतिम डेट 30 जून है।

MBA

Last date for submitting form: 21 जून

Screening test : 24 जून

Screening test result: 27 जून

Date of group discussion and interview: 30 जून से 2 जुलाई

-- Selection list : 4 जुलाई

Admission : 8 से 14 जुलाई

Date of commencemet of classes : 15 जुलाई

Vocational course

Last date for submitting form: 30 जून

Admission test : 5 जुलाई

Last date of admission: 28 जुलाई

Date of commencemet of classes: फ्0 जुलाई

Posted By: Inextlive