RANCHI:जिले में विधि व्यवस्था, ऑन लाइन म्युटेशन और पीडीएस सिस्टम में सुधार हमारी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही सरकार द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों को सही ढंग सें जिले में लागू किया जाएगा। ये बातें रांची के डीसी का प्रभार संभालने के बाद मनोज कुमार ने सोमवार को कहीं। वहीं प्रभार देने के बाद निवर्तमान डीसी विनय कुमार चौबे ने कहा कि ढाई साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने कई योजनाओं पर काम किया। उन्होंने उम्मीद जताई की अधूरे कार्य जल्द पूरे होंगे।

इससे पहले रांची के नए डीसी मनोज कुमार ने सोमवार को चार बजे अपना पदभार ग्रहण कर लिया। डीसी चैंबर में निवर्तमान उपायुक्त ओर खाद्य एवं आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे ने उन्हें अपना प्रभार सौंपा। मौके पर एसी शैलेंद्र लाल, एडीएम लॉ एंड आर्डर इकबाल आलम अंसारी, एसडीओ अमित कुमार, एसएआर जेवियर हेरेंज, एनडीसी सौरव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी निरज कुमारी सहित जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक क्लिक में जानें आपदा से बचाव के उपाय

सोमवार को एटीआई में आपदा प्रबंधन विभाग और श्रीकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ने संयुक्त रूप से वेब पोर्टल लांच किया। इसके साथ ही अब कोई भी www.द्भद्मस्त्रष्.ष्श्रद्व वेबसाइट पर आपदा से बचाव के उपाय जान सकता है। इस पर आपदा से आम जीवन कैसे प्रभावित होता है। उससे कैसे बचा जा सकता है। ये सारी जानकारियां उपलब्ध होंगी। इस वेबसाइट को एटीआई संयुक्त निदेशक संजय बिहारी अंबष्ट ने लांच किया। इसमें आपदा के कितने प्रकार होते हैं। जागरूकता के तमाम तरीके बताए गए हैं। मौके पर बीआईटी मेसरा, सीएमपीडीआई समेत आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

मालूम हो कि कई बार आपदा के समय स्थिति को संभालना काफी गंभीर हो जाता है। इस कारण काफी क्षति हो जाती है और चाह कर भी लोगों को बचाया नहीं जा सकता है।

Posted By: Inextlive